नन्हें मुन्ने बच्चों, आओ चलें,
प्यारे प्रभु से हम बातें करें,
मिलके चले, मिलके चलें,
प्यारे प्रभु से हम बातें करें
1. खाना और कपड़ा वह देता हमें,
मम्मी और पापा और भाई बहने,
2. छोटा प्यारा यीशु कभी न लड़ा,
हम भी किसी से कभी न लड़े,
3. कितनी अच्छी चीज़ें, वह देता हमें,
छोटा सा दिल भी उसी को दे दें,
4. प्यार से बुलाता है, यीशु तुम्हें,
उछलते और कूदते और गाते चलें,
न तो बल से न शक्ति से,
पर मेरी आत्मा के द्वारा
न तो बल से न शक्ति से,
पर मेरी आत्मा के द्वारा
यह पहाड टल जाएगा
यह पहाड टल जाएगा
यह पहाड टल जाएगा
पर मेरी आत्मा के द्वारा
न कभी वो भूलेगा,
न कभी वो छोडे़गा
यीशु मसीह है वफादार -4
1. दूध पीते बच्चे को,
भूल जाये माँ अगर-2
तरस न खाये वो तो,
रहम करे बेटे पर-2
अपने हाथों पे खोदी,
देख सूरत जो तेरी-2
करे न तेरा इन्कार -4
2. हर रोज हमारा यीशु,
बोझ उठाता-2
उकाब की मानिंद अपने,
परों पे बिठाता-2
मन्ना स्वर्गीय खिलाता,
ऑब-ए-हयात पिलाता-2
करता है बेहद प्यार -4
3. अंधकार की दुनिया में,
नूर बनाकर-2
खुशबु कलामे, हर जगह फैलाकर-2
देता अपनी फ़तह ताकि बन जाये गवाह-2
सबका है परवरदीगार -4
नचूँगा गाऊँगा पागलों के समान
होश में ना रहूँगा मेरा राजा है महान
नचूँगा, खोके अपना स्वाभिमान
लोग कहे इसे मूर्खता
गाऊँगा, मेरा राजा है महान
ना ना ना ना ना ना, हे
नचूँगा, खोके अपना स्वाभिमान
लोग कहे इसे मूर्खता
गाऊँगा, मेरा राजा है महान
नचूँगा, पागलों के समान
गाऊँगा, मेरा राजा है महान
धरती आकाश दोनों,
प्रभु की आवाज़ सुनेंगे
संसार के सब प्राणी,
उस का ही नाम लेंगे
1. प्रभु का समय आता है,
धरती मगन होगी
उसकी दया बरसेगी,
और दूर जलन होगी
उसके वचन की महिमा,
और शक्ति हम देखेंगे
2. प्रभु का वचन ऐसा है,
जो चिराग सा जलता है
उस पर कोई चलता है,
जीवन उसे मिलता है
उसके नियम को जो माने,
कभी भी ना वो भटकेंगे
3. आँखें उठाकर देखो,
प्रभु का दिन आयेगा
उसको ग्रहण जो करेगा,
वो साथ जायेगा
जिसने प्रभु को न माना,
वो एक दिन रोयेंगे
धन्य है, धन्य है यीशु है मेरा
पराक्रमी, सलाहकार,
प्रधान शांतिकार
तारणहार, पालनहार,
पाप साफ करता है
धन्य मेरा मुक्तिदाता उसकी जय
धन्य-धन्य तुझको प्रभु,
हम कहते बारम्बार
1. अंधियारे जीवन में,
हमारे प्रेम का दीप जलाया,
पाप, कपट सब दूर हुए,
हृदय में तेज जगाया,
तेरी होवे जय-जयकार,
प्रभु हम कहते बारम्बार
2. पर्वत तेरी शान बताते,
सागर प्रेम तिहारा,
चाँद सितारों में जो देखा
पाया रूप तिहारा,
सब जीवन के आधार
प्रभु हम कहते बारम्बार
3. कृपया दीनदयाल करो,
अब द्वार तिहारे आये,
आत्मदान बलिदान करो हम,
कब से आस लगाये,
तेरी महिमा अपरम्पार,
प्रभु हम कहते बारम्बार
धन्य धन्य धन्य प्रभु को
जिसने शक्ति दी मुझको
शरण में अपनी लाया-2
प्रभु जी, दिन रात है संभाला-2
1. दिन में बादल की छाया बना
रात में अग्नि की ज्वाला बना
शरण में अपनी लाया…प्रभु जी…
2. स्वर्ग से मन्ना खिलाया हमें
पानी चट्टान से पिलाया हमें
रक्षक बना हमारा…प्रभु जी…
को. धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊंगा
हे यीशु मेरे ख़ुदा
उपकार तेरे है बेशुमार
कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद-2
1. योग्यता से बढ़ के दिया
है अपनी दया से तूने मुझे-2
मांगने से ज्यादा मिला मुझे
आभारी हूं प्रभु मैं-2
2. तू है सच्चा जिंदा ख़ुदा
तुझ पर ही भरोसा मेरा-2
सेवा पूरी करके पाऊं इनाम
प्रभु ऐसा दो वरदान-2
3. हे प्रभु तेरा है वादा,
आएगा जरूर तू लेने मुझे
रहूँगा सदा तेरे संग मैं,
गाऊँगा स्तुति हरदम
धन्यवाद प्रभु इस दिन के लिए
धन्यवाद प्रभु जीवन के लिए-2
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
उदयाचल से अस्ताचल जितनी दूर है
पाप हमारे तूने यीशु जी हमसे दूर कि है-2
धन्यवाद प्रभु तेरी सामर्थ के लिए
धन्यवाद प्रभु तेरी दया के लिए.-2
धन्यवाद-8
शैतान के सिर को तूने यीशु जी सूली पे कुचला है
बधंन सारे तोड़ के तूने हमें खरिदा है-2
धन्यवाद प्रभु तेरी मिट्टी के लिए
धन्यवाद प्रभु तेरी लहु के लिए-2
धन्यवाद-8