Skip to content
Home » Songs » Page 43

Songs

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

1. सारी आशीषों के सोते धन्यवाद

     सारी आशीषें, आती उपर से-हल्लेलूयाह

धन्यवाद-3, सारी आशीषों

2. जय जयकार-3

मृत्यु पर जयवन्त यीशु जय जयकार

अपनी मौत से मुझे

दिया जीवन यीशु ने-हल्लेलूयाह

धन्यवाद सदा प्रभु ख्रिस्ट तुझे,
तेरे सम्मुख शीशा नवाते हैं
हम तेरी आराधना करने को
मंदिर में तेरे आते हैं

1. धन्य वीरों का इस मंडली के

तेरे नाम पर जो बलिदान हुए

हम उनके साहस त्याग को ले

नित्य आगे बढ़ते जाते हैं

2. जिस क्रूस पर तेरा रक्त बहा

संसार के पापी जान के लिए

उस क्रूस-ध्वजा से प्रेम तेरा

हम दुनिया में फैलते हैं

 3. अपराध क्षमा पर दयानिधि

बल, पौरुष दे, अगुवाई कर,

फिर अपने तन, मन, जीवन को

वेदी पर आज चढ़ाते हैं

दूर एक तारा जा रहा है
पहुंचेगा एक दिन बैतलेहम को
हम भी चलेंगे पीछे उसके
दंडवत करेंगे ख्रिस्त येशु को

1. मरियम का बेटा वो है

चरनी में जो आज आया है

भूमि आकाश जल खुशियाँ मानते

वो ही हमारा राजा है

2. आया बचाने को हमें

डुबे थे जब हम पापो में

ये बात समझो मन फिराओ

क्यों आया जग में प्यारा मसीह

दुनिया का डेरा छोड़कर एक दिन,
पहुंचूंगा मैं आनंत घर
गाऊंगा ख़ुशी से वहाँ जयगान
क्लेशों पर जयवंत होकर

1. दुनिया के सुख न चाहूं,

दौलत इज्ज़त न चाहूँ

चलना मुझे है, यीशु के कदमों पर

सर्वस्व करता तुझे, अर्पण,

जग के विधाता प्रभूवर-2

2. नफरत से मेरे अपने,

मुझसे अपना मुँह मोड

ठुकरा के मुझको, गैरों की तरह

अपने प्रभु की बाहों में,

जल्द ही, रहूँगा मैं हर पाल-2

3. धरती और सारी सृष्टि,

निश्चय उस दिन बदलेगी

होगा प्रभु से जब मेरा मिलन

जाऊंगा पंछी के समान, उड़कर,

होगा महिमा में रूपांतर-2

दुनिया के कोने कोने में
गूँज रहा येशु का नाम
कैसा प्यारा येशु का नाम
दुनिया में हल्लेलुयाह-2

1. खून की धारा बह रही है

सूली से सारे जहां में

धोलो तुम आपने पापों को

पाओ तुम शिफ़ा जहां में

कैसा प्यारा येशु का नाम

दुनिया में हल्लेलुयाह-2

2. आकाश के नीचे,

लोगो के बीच में

कोई दूसरा नाम नहीं है-2

कैसा प्यारा येशु का नाम

दुनिया में हल्लेलुयाह-2

देखो पूरब में चमका एक तारा

जन्मा है यीशु हमारा-4

ओ देखो जन्मा है यीशु हमारा

1. वो तारा जिसमें मिलती है शांति

वो तारा जिसमें मिलती चंगाई

वो तारा देता पापों से मुक्ति

वो तारा जिससे मिलती है शक्ति-4

वो ही तारा, वो ही तारा

वो ही तारा है, यीशु हमारा

सबका वो पालनहारा

ओ देखो सबका वो पालनहारा

देखो तारा, देखो तारा
पूरब में तारा-4
देखो पूरब में, देखो पूरब में
देखो पूरब में, चमका एक तारा
जन्मा है यीशु हमारा
ओ देखो जन्मा है यीशु हमारा

2. मिलने को देखो ज्ञानी हैं आये

साथ वो अपने भेंट भी लाये-4

सोना लोबान, सोना लोबान

सोना लोबान, गंधरस वो लाये

यीशु का दर्शन वो पाए

ओ देखो यीशु का दर्शन वो पाए

देखो तारा,देखो तारा

4. महिमा का राजा तेजोमय राजा

यीशु मसीहा जग का है राजा-4

वो ही राजा है, वो ही राजा है

वो ही राजा है सत्य मार्ग जीवन

उनमें है अनंत जीवन

हो देखो उनमें है अनंत जीवन

देखो तारा,देखो तारा

देखो देखो कोई आ रहा है,
 कैसा जलवा मसीह आ रहा है,
 आँखें अपनी उठाकर तो देखो,
 कैसी शान से मसीह आ रहा है

1.वह भी कैसी सवारी हैं देखो,

आसमान की बेदारी तो देखो,

 बाजे बजते हैं दूत गाते हैं,

क्योंकि मसीह चला आ रहा है

2.अब नहीं है वह कांटो का सेहरा,

वह तो पहिने है दुल्हे का सेहरा,

ज़िंदगी से वतन कैसी प्यारी दुल्हन,

जिसको लेने दुल्हा आ रहा है      

3.  वहां सूरज, न चाँद है न कोई,

अब तो मुर्दे पड़े है न कोई

हम सब डरते है और कांपते है,

न्याय करने मसीह आ रहा है

4.  यह दुनिया हमारी मिटेगी,

एक नई दुनिया फिर से बनेगी

 सब नया होगा, जग नया होगा,

राज्य करने मसीह आ रहा है

देख तेरा राजा आता है
सियोन की बेटी ख़ुशी मना
यरुशलेम की बेटी मगन हो गा

1. क्योंकि वही धर्मी है

कामों में निर्दोष भी है

पाप रहित तेरा प्रभु आता है

2. मुक्ति लेके आता है

वो सनातन राजा है

प्रेम सहित यरुशलेम आता है

3. नम्र वही, दीन भी

वो दयालु  प्रेमी भी

मनुष्यों में महाराजा आता है

4. राजकुमार वो शान्ति का

दया से भरा हुआ

महिमा सहित यीशु राजा आता है

5. बादल पर हुआ सवार

हम सभों का तारणहार

स्तुति के सिंहासन पर आता है

6. दाउद का वो पुत्र है

पापियों का तारक है

जय गीत सहित यीशु आता है

7. भाई बहनों आओ सब

होसाना तुम गाओ सब

हल्लेलुयाह यीशु राजा आता है   

https://www.youtube.com/watch?v=VQiYMDAAsdg

https://www.youtube.com/watch?v=VQiYMDAAsdg
https://www.youtube.com/watch?v=VQiYMDAAsdg
Hindustani
देख तेरा राजा आता है
सय्यून की बेटी ख़ुशी मना
यरूशेलम की बेटी शाद हो जा-2

1. क्यों के वो रास्तबाज़ है

कौमों में बेऐब है

नज़ात लेकर आता है

वो तो अब्दी बादशाह है

प्रेम भरा यरूशलेम आता है

बेगुनाह ख़ुदावंद तेरा आता है

2. शहज़ादा वो सलामती का

रहम से भरा हुआ

गदही पर सवार हो के

बच्चों की सना के साथ

बड़ी शान के साथ आता है

कु..र्बानी बन कर आता है

3. दाऊद का वो बेटा है

गुनहागारों का मुन्जी है

भाइयों बहिनों आओ सब

होशन्ना के गीत गाओ

यीशु राजा आता है हाल्लेलूयाह

जै जै बोलो यीशु आता है

दिल की आवाज़ सुनो
अब ना इन्कार करो
अपनी जो भी है ख़ता
उसका इक़रार करो
असल तौबा है यही
जिसको दरकार करो

1. कौन ऐसा है यहां

जो ख़तागार ना हो-2

फ़जलो इमदादे ख़ुदा

जिसके दरकार न हो

बक्श सकता है गुनाह

जो गुनाहगार न हो

2. प्यार वो प्यार नहीं

 जिसका इज़हार न हो-2

मरने मिटने के लिए

कोई तैयार ना हो

अपने आका की तरह

तुम भी इज़हार करो

3. जिसने इन्सां के लिए

ख़ुद को कुर्बान किया-2

मख़लसी दे के हमें

हम पे एहसान किया

हक्क तो ये है कि उसे

दिल से सब प्यार करो