तेरे लहू के वसीले
हो गये पाप क्षमा
तेरी सलीब से यीशु
पा गये रोगी शिफ़ा
तेरा लहू, तेरा लहू, तेरा लहू
करता है पाप क्षमा
1. हड्डियों में जान जो न हो
यीशु का खून माँग ले
दर्द बयाँ जो न हो
यीशु का खूँ माँग ले
दिल को सुकून जो न हो
यीशु का खून माँग ले
बहता लहू बहता लहू बहता लहू
देता है हमको शिफ़ा
2. लहू की कीमत ज़रा
मरियम की ममता से पूछ
इकलौते बेटे का दाम
पाक यहोवा से पूछ
पूरी शिफा का पैगाम
काँटों और कोड़ों से पूछ
पाक लहू पाक लहू पाक लहू
हमको भी देगा जयाँ (छुटकारा)
3. सोने और चांदी से भी
यीशु का खूँ कीमती
घोड़ों और रथों से भी
यीशु का खूँ कीमती
रिश्तों और नातों से भी
यीशु का खूँ कीमती
जिंदा लहू जिंदा लहू जिंदा लहू
देता है हमको पनाह
तेरे लहू से पाप धोता हूँ
तेरे लहू से पाप धोता हूँ
तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ
तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ
1. तेरा कलाम दिल में रखा है
तेरा वायदा हर एक सच्चा है
तेरा कलाम दिल में रखा है
तेरा वायदा हर एक सच्चा है
तेरा ही नाम सबसे अच्छा हूँ
अपनी खुदी से हाथ धोता हूँ
तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ
2. तेरा लहू है मेल का पैगाम
तेरे लहू में सब चैन आराम
तेरा लहू है मेल का पैगाम
तेरे लहू में सब चैन आराम
तेरे लहू से बने बिगड़े काम
ख़ुद को लहू में डुबोता हूँ
तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ
3. तेरा कलाम जीवन रोटी
तेरा कलाम राह की ज्योति
तेरा कलाम जीवन रोटी
तेरा कलाम राह की ज्योति
तेरा कलाम है हंसी मोती
दिल की माला मैं पिरोता हूँ
तू बढ़ता जा मैं कम होता हूँ
तेरे लहू से मुझे धोले तू प्रभु
पूरी तौर से अभी
तेरे ही समान होने के लिए
मेरे जीवन में काम कर तू प्रभु
1. दल दल की कींच से मुझे उभारा
चट्टान पर खड़ा कर दिया तेरे लिए
क्षमा किया है तमाम पापों को
स्मरण करता हूँ की में मिट्टी ही हूँ
2. कलवरी पर बलिदान हुआ तू
दान और दाता है तू मेरे लिए
विश्वास में स्थिर रहूँगा
और तुझसे ज्याद प्रेम करूंगा
3. टूटा हुआ मन चाहता है तू
कठोर कर दिया मैंने पिछले दिनों में
नया बनाया दया करके
स्वर्गीय स्थानों में बैठा दिया
तेरे मार खाने से येशु
मैंने शिफ़ा पाई है
तेरे खून बहाने से
मिली मुझ को रिहाई है
1. कोई चारागर तुझ सा नहीं,
कोई रहबर तुझ सा नहीं
तूने अपनी जान देकर,
मेरी ज़िन्दगी बचाई है
2. तूने वायदा अपना कर दिया है,
तूने पाक रूह से भर दिया है
तूने मेरे कदमों को
आसमानी राह दिखाई है
3. मैं हरदम येशु जी
तेरी हम्द-ओ-सन्ना गाऊँ
मैंने अपनी सांसो में
तेरी खुशबू बसाई है
तेरे पाप धुल सकेंगे
आज ही मसीह के द्वारा,
सिर्फ इक नज़र उठाकर
देख ले लहू की धारा
1 तेरी कोशिशों के बदले
क्या बता तुझे मिला है,
ज़िंदगी ख़ुशी से भर दे
कोई ऐसा सिलसिला है
तुझे कुछ न दे सकेगा
तेरे भाग्य का सितारा
2 कोई है आवाज जिसकी,
तेरा पीछा कर रही है,
तेरा हितेष जिससे तेरी,
आत्मा डर रही है,
तेरा नाम लेके उसने,
तुझे आज फिर पुकारा
3 प्रभु की सलीब है जो,
तेरी प्यास बुझा सकेगी,
तेरे दिल की हर मुसीबत वही
तुझसे छीन लेगी,
वो ख़ुशी के साथ देगी
नये जीवन का किनारा
https://www.youtube.com/watch?v=tKSiWe_oS68
तेरे दिल के द्वार पर
यीशु खटखटाता
खोलो तुम दरवाज़ा,
वो है आना चाहता
1. बनना चाहता है वह,
तेरा ही मेहमान आज,
तेरा रंज ओ फिक्र,
वह उठाना चाहता
2. ख़ुशी अपनी देता,
होवे तू जलाली,
रात दिन तेरे साथ ही,
वह है रहना चाहता
3. नरम आवाज़ से बोलता,
मुआ वास्ते तेरे,
छोड़ो बद सलूकी,
खोलो दर मैं आता
4. तेरी खातिर मैंने
पहिना ताज कटीला,
तुझको अब जलाली
ताज हूँ मैं पहिनाता
5. बेवफ़ा न हो तू
मेरे खून खरीदे,
कर मेरा इकरार तू
मुझ से क्यों शरमाता
6. खोलता हूं दरवाजा,
दिल का ऐ मसीहा,
आ और इस में रह तू
मैं हूँ दिल से चाहता
7. यीशु प्यारो कहता,
कीमती वक्त है जाता,
वक्त गया जो प्यारों
वापिस फिर नही आता
तेरे पास आता हूँ, येशु तेरे पास-2
हर पल मेरी हर साँस,
तेरी महिमा गाती रहे
हर दिन मेरी हर बात,
तेरी स्तुति करती रहे
येशु आ…
तेरे चरणों में आए है हम
सुन ले तू दिल की पुकार
तू जो हमारा है जान से भी प्यारा है
पवित्र है तेरा नाम-2
1. साथ जब तू चले, कोई डर न रहे
आन्धी आए आए तूफान
हमको वो छू न सके-2
2. सच्चा मीत है तू मेरी जीत है तू
होठों पे सज़दा दिल में है बस्ता
ऐसा गीत है तू
तेरा फ़जल क्या ही अजीब
जीवन में बड़ा
अब तक संभाला मुझे
और भी चाहिए फ़जल तेरा मुझे-2
1. हलीम जो हैं उन पर
रहता है तेरा फ़जल-2
इस जीवन के लिए काफी है
ताकत और तंदुरुस्ती के साथ
सेवा करने का फ़जल दे दे मुझे
2. बच गया खतरों से मैं
ये भी है तेरा फ़जल-2
सारे पाप मेरे मिट गए हैं
अविनाशी जीवन पा लिया है
उसे संभालने का फ़जल दे दे मुझे
3. स्तुति की प्रार्थना में
रहता है तेरा फ़जल-2
आँसू के साथ बोझ से मैं
प्रार्थना के दान का फ़जल दे दे मुझे
4. प्रभु आने के दिन में
मिलेगा बड़ा फ़जल-2
जागते हुए पाने के लिए
यीशु से मिलने के लिए
प्रार्थना के दान का फ़जल दे दे मुझे
तेरा फ़जल मेरे लिये काफी है
तेरे लहू से मिली मुझे माफी है
तारीफ़ हो ख़ुदा के बर्रे की
तारीफ़ हो ख़ुदा के बर्रे की
1. मेरा फ़िदिया देने वाला, (जिन्दा है-2)
मेरी हयात का बानी, (जिन्दा है-3)
2. मेरी शिफ़ा का खम्बा, (यीशु है-2)
मेरी नजात का चश्मा, (यीशु है-3)
3. घूरे से उठाया मुझको, (यीशु ने-2)
पापों से छुड़ाया मुझको, (यीशु ने-3)