Skip to content
Home » Songs » Page 46

Songs

तेरा हो अभिषेक,
अमन के राजकुमार,
आज हमारे दिल में जन्म ले,
हे प्रभु यीशु महान्!

1. घोर अंधेरा था, राह उलझी थी, यह जमीं कुछ थी,

आसमां कुछ था, तूने आकर

हमें संभाला तेरा प्रेम अपार

2. क्या चढ़ाएं हम, भेंट में तुझको? सोना, मुर्र, लोबान पास न देने को, वर दे ऐसा तुझ पर कर दें

जीवन अपना निसार

3. लहर बड़े दिन की सदा जहाँ में रहे,

 हम जहाँ जिस हाल में हो तेरा करें प्रचार

तारों के समान चमकेंगे
अन्धियारा जग का दूर करेंगे-2
दू…..र, दू….र अन्धियारा करेंगे

1.  गंदी बातों से भरा है संसार

भलाई की बातों से करते हैं इंकार-2

बलाई की बातें हम करेंगे-2

और तारों के समान चमकेंगे

https://www.youtube.com/watch?v=6i9xvMom9o4
तारीफ़, तारीफ़ तारीफ़,
मिलके करो सारे तारीफ़-2
यीशु की जो है प्यारा मुन्जी-2

1. उसने हम सब को है बनाया,

   जो कुछ दिखता उसने रचाया-2

   सारे जहाँ का वह शाहनशाह-2

2. पापों से वह पाक है करता,

   सारी खताये माफ़ है करता-2

   सारे रोगों को करता चंगा-2

3. उसकी मौत से ज़िंदगी है पायी,

  आशा नयी एक उसने दिलायी-2

  बैंठेगे तख्त पर फ़तहमन्द हो-2

4.हम्द-ओ-सन्ना हम मिलके करेंगे,

   सदा वहां पर उसको ताकेंगे-2

   गीत नया वहाँ गायेंगे-2

https://www.youtube.com/watch?v=G11TOpP8dt4&list=RDG11TOpP8dt4&start_radio=1&rv=G11TOpP8dt4&t=20

तारीफ़ की कुर्बानी हम

प्रभु के घर में लाते है

और तुझे चढ़ाते हैं

धन्यवादों की भेंट अपनी

तेरी तारीफ़ हो, तेरी तारीफ़ हो,
दिल में बसा लिया है तुझको,
रूह में समा लिया तुझको,
तेरी तारीफ़ हो, तेरी तारीफ़ हो,
तेरी तारीफ़ हो, ऐ येशु-2

1. मेरे लिए तू मरा,

मेरे लिए तू गड़ा-2

येशु तू कैसा पिया,

लहू से मोल लिया,

2. वंदना हो अब तेरी,

आराधना हो अब तेरी-2

आशा यही नासरी,

पूजा करूं मैं तेरी,

3. तू है सकून मेरा,

तू ही है मेरी शिफा-2

जीवन बसर साथ हो,

यही है मेरी दुआ,

तेरी हुज़ूरी का बादल
ज़ोर से बरसे
तेरे लहू से ख़ुदावंद
हर एक दिल भी धुले

1. यीशु तू प्यार का दरिया है

और सच्चाई का रास्ता है

अब्दी जीवन देने को

तुझसे मुफ्त मिले

तेरी हुज़ूरी का बादल

2. बारिश हो रूह-ए-पाक की

ज़ुम्बिश हो रूह-ए-पाक की

हर एक दिल में ऐ यीशु

रूह की आग जले

तेरी हुज़ूरी का बादल

3. खून में तेरे कुदरत है

दिलों को बदलने की ताकत है

तेरे लहू की यह नदिया

सुबह-ओ-शाम बहे

तेरी हुज़ूरी का बादल

 

तेरी रहमत अब्दी है,
तेरा प्यार निराला है
तेरे प्यार की किरणों से,
हर सिम्त उजाला है

1. मेरा फिदिया बना है तू,

मेरा इफ्ज़ी हुआ है तू

2. तू जान से प्यारा है,

मेरे दिल का सहारा है

3. तूने प्यार किया मुझको,

तूने माफ़ किया मुझको

4. तू बोझ उठाता है,

दु:खों से छुड़ाता है

1. तेरी शीरीन आवाज,

मैं सुनता हूँ ख़ुदा,

बुलाती पास उस चश्मे के,

सलीब से जो बहा

आता हूँ मसीह, आता तेरे पास,
धोके साफ कर चश्मे से,
जो बहता क्रूस से खास

2. आता कमजोर लाचार,

देख मेरी हालत को,

नजासत से कर पाक और साफ,

कि एक भी दाग न हो

3. मसीह तू बख्शता है,

कामिल, प्यार, ईमान,

कामिल, उम्मीद और चैन, आराम, जमीन पर और आसमान

4, तहसीन कफ़्फारे को, तहसीन मुफ्त फज़ल को,

तहसीन मसीह की बख्शिश को, अब मिलकर सब कहो 

तेरी इच्छा पूरी हो जाये
हाथों में तेरे, जीवन है ये
मैं मिट्टी हूँ, तू है कुम्हार
मुझको उठा, मुझको बना

1. अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा

तुझको कभी भी अपना ना कहा

लेकिन प्रभु आज से मैं

तेरे क्रूस को ले लेता हूँ

2. मुश्किलों के सागर में

नैया मेरी डूब रही

खैवनहार यीशु तू है

आता हूँ मैं तेरे चरणों में

3. जीवन मेरा तुम ही तो हो

साथी मेरा तुम ही बनो

मेरा आधार मेरी चट्टान

तुम ही तो हो तुम ही रहो

तेरी स्तुति करूँगा मैं प्यारे मसीहा

हाथ अपने उठाकर सदा-2

तेरी मण्डली में यीशु तेरी आत्मा में

मैं गाता रहूँगा सदा-2