तेरी आराधना करूँ
तेरी आराधना करूँ
पाप क्षमा कर, जीवन दे दे
दया की याचना करूँ
1. तू ही महान, सर्वशक्तिमान
तू ही हैं मेरे जीवन का संगीत
ह्रदय के तार, छेड़े झनकार-2
तेरी आराधना है मधुर गीत-2
जीवन से मेरे तू महिमा पाये
एक ही कामना करूँ
2. सृष्टि के हर एक कण कण में
छाया है तेरी ही महिमा का राज,
पक्षी भी करते हैं तेरी प्रशंसा-2
हर पल सुनाते हैं आनंद का राग-2
मेरी भी भक्ति तुझे ग्रहण हो,
ह्रदय से प्रार्थना करूँ,
3. पतित जीवन में ज्योति जला दे,
तुझ ही से लगी है आशा मेरी
पापमय दम तू दूर हटा दे-2
पूर्ण हो अभिलाषा मेरी-2
जीवन के कठिन दुखी क्षणों का,
दृढ़ता से समाना करूँ,
1. तेरा हूँ ऐ रब्ब, सुनता तेरी बात, जो बताती तेरा प्यार
मैं ईमान के साथ आता तेरे पास,
तेरा ही हूँ तलबगार-2
रख तू मुझको, मुझको,
मुझको ऐ मसीह
जहाँ चश्मा क्रूस से हैं ख़ास
रख तू मुझको, मुझको,
मुझको ऐ मसीह
अपने ज़ख्मी पहलू पास
2. मुझको पाक कर अब
कि मैं तेरा काम,
करूँ दिल से ठीक और खूब,
तेरी मर्ज़ी पाक मुझसे पूरी हो
मेरी मर्ज़ी हो मग्लूब-2
3. कैसी राहत ख़ास दिल को मिलती है
जब मैं जाता पाक हुज़ूर
जब मैं दुआ में आता तेरे पास
तब तू करता है मसरूर-2
3. तेरा मीठा प्यार और भी जानूंगा
जब मैं जाऊँगा आसमान
जब मैं देखूँगा तेरे चेहरे को
तब खुश होगी मेरी जान-2
1. तेरा प्यार है महान,
तेरा प्यार है यहाँ,
मैं जो पहले मुर्दा था,
तूने डाली मुझमें जान
क्यों न बोलूं फिर
मैं तेरी जयकार-2
जय जयकार, जय जयकार
तू ने मेरे लिए क्या कुछ न किया
2. मेरी सूरत बिगड़ी थी,
मेरा दिल था खाली,
तू ने सींचा था खून से,
ताकि आये हरियाली
3 आई जीवन में ख़ुशी आई,
अब्दी ज़िंदगी,
तू है जि़न्दा शाफिया,
तू ने यह है किया
4 अपनी रूह से भर दिया,
अपनी शक्ति मुझको दी,
ताकि दूँ मैं गवाही,
तेरे जी उठने की
तुम दुनिया के नूर हो
चिराग बन के चमको
1. जो शहर ऊँचे
पहाड़ो पे बस्ता है
उसे भला कैसे
छुपाया जा सकता है
2. शम्मा जला के
कौन उसको छुपता है
रौशनी से उसकी
उजाला हो जाता है
3. ऐसे काम करना
सदा तुम दुनिया में
तुम में सब तुम्हारे
मसीहा को पहचाने
https://www.youtube.com/watch?v=peGfmcKMtHQ
तन मन और धन उसे दो
अपने येशु को सब कुछ दो
क्योंकि उसी के द्वारा उद्धार पाना है
जीती आत्मा का दान उसे दो
1. गर येशु के बनना चाहो
कुछ करके दिखाना होगा
ख़ुद बचना ही काफी नहीं है
औरो को बचाना होगा
दिल में पहली जगह उसे दो
2. गर येशु की सेवा करोगे
अपनी आशीष वो तुमको देगा
और पाप की सेवा करोगे
हरगिज़ नहीं माफ़ करेगा
उसके लहू में दिल धो लो
3. गर येशु को अपना कहना
जैसे काँटों की राहो पर चलना
और सच्चे मसीही बनना
संग क्रूस पर उसके मरना
जिंदा रहने की शक्ति ले लो
तू ही तू तू ही तू
येशू तू ही तू-2
सारे नामो से ऊँचा है
1. यहोवा जयरा तू ही है,
तू ही सब कुछ जुटाता है
यहोवा शालोम तू है,
हमें तू शांति देता है
यहोवा राफा तू है,
हमें चंगाई देता है
ऐलोहोम तू है
तूने ये दुनिया बनाई है
बन कर इम्मानुएल सदा
साथ साथ रहता है तू
2. यहोवा ऐदोनाई तू है
राजाओ का राजा है
ऐल्शादाई तू है
हमें भरपूर करता है
यहोवा निस्सी तू है
मेरे विजय का दाता है
यहोवा एलोई तू है
प्रभु तू ही हमारा है
मैकादेश बनकर हमें
पवित्र करता है तू
तू जो छू जाए इस मिटटी को
यह मिटटी कुंदन हो जाए
कुम्हार बने जिस बर्तन का
वह बर्तन दर्पण हो जाए
येशु येशु-2
2. तुफानों की हस्ती है क्या
जब ज़िंदा चट्टान पर हो आँखे-2
अंगूर के पेड़ से पेवस्ता
हर डाली सावन हो जाए
2. तेरे लख्ते जिगर ने पाक ख़ुदा
भक्ते इंसान बदल डाला-2
ईमान जो लाये येशु पर
अंबर भी धड़कन हो जाए
3. दुनिया छोड़ छोड़े साथी
मट्टी का खिलौना है इंसान-2
गर हाथ में हाथ हो येशु का
वह मौत भी जीवन हो जाए
तू थाम ले मेरा हाथ
मैं रहूं प्रभु तेरे साथ
मेरी राहें कर आसान
येशू तू है मेरा नाथ-2
1. जब गुनाहों से डगमगाए
प्रभु ये मेरे कदम-2
तूने है प्रभु मेरे तोड़े
दुनिया के सारे भम्र
तू है मेरा दयालु प्रभु
रहता सदा मेरे साथ-2
2. मेरे सारे दु:ख मिट जाते
प्रभु जब तू होता पास-2
पापों को मेरा करता क्षमा
मन करता मेरा साफ़
चरणों में अर्पित जीवन मेरा
मैं बना रहूं तेरा दास-2
3. मन वचन और कर्मों से
भजता रहूं तेरा नाम-2
मिलती तुझे से शान्ति प्रभु
रखू तू मुझे अपने पास
जीवन के अन्त समय तक
मेरे दिल में रहे तेरा वास-2
1. तू मेरा शरण स्थान, तू मेरा गढ़ है
संकट में मेरा दोस्त, मेरा प्रभु
आराधना करूँ मैं पूरे दिल से
मैं तुझे ढूँढूगा सम्पूर्ण जीवन से
तेरी सेवा करूंगा
तन मन और धन से
मैं हूँ यहाँ, मैं हूँ यहाँ प्रभु, मैं हूँ यहाँ
2. उद्धारक मेरा तू, मेरी चंगाई है
संकट में सामर्थ है, मेरा प्रभु
3. तू मेरा गीत है, मेरा संगीत है
तू मेरी आशा, मेरा प्रभु
तू पवित्र पवित्र है-2
तू सच्चा है प्रभु
तू झूठा नहीं है
तू पवित्र पवित्र है
1. तू सामार्थी, भय योग्य है
तू स्वर्गों के स्वर्ग में है
तू सच्चा है प्रभु – तू झूठा नहीं है
तू पवित्र पवित्र है-2
2. तू करुणानिधान है प्रभु
तू अत्यन्त महान है प्रभु
तू सच्चा है प्रभु – तू झूठा नही है
तू पवित्र पवित्र है-2
3. तू अधर्म को क्षमा करता है
सारे रोगों को चंगा करता है
तू सच्चा है प्रभु – तू झूठा नही है
तू पवित्र पवित्र है-2