तू मेरे जीवन की रोटी है,
तू मेरे जीवन का पानी है-2
खाता रहूँ, पीता रहूँ-2
तेरी ही महिमा गाता रहूँ,
1. मुझको मिली है, ज़िंदगानी है-2
तेरी ही दी, कुर्बानी है-2
तूने मुझे नया जीवन दिया
तेरे लहू की यह निशानी है-2
2. मेरे सर पे, हाथ तेरा-2
देता है हर पल साथ मेरा-2
जाता रहूँ मैं तेरी बन्दगी में
तू है यहोवा बाप मेरा-2
3. वादा किया उसने बख्शी के साथ-2
स्वर्गो में थामेगा यीशु मेरा हाथ-2
रखेगा वो मुझको दिल से लगा केअपना बना लेगा मुझको मेरा बाप-2
झण्डा है प्रेम का, प्रेम का
मेरे दिल से लहराता-3
झण्डा है प्रेम का, प्रेम का
मेरे दिल से लहराता
राजा यीशु मेरे दिल में है
उसे उठाओ दिल से गाओ
सारा जग जाने-3
उसे उठाओ दिल से गाओ
सारा जग जाने
राजा यीशु मेरे दिल में है
जागो सोने वालो वक्त जाने लगा,
आज तुमको जगाने कोई आया है
ज़िंदगी में किसी की सुनी न सुनी,
तुम्हें वचन सुनाने कोई आया है
1. जब दिन का उजाला बढ़ने लगा, गफलत में पड़े क्यों सोने लगे
हरदम तुम्हे कोई जगाने आए,
कभी जाग उठे फिर सोने लगे
ऐसों को नतीजा कुछ न मिले,
तुम्हें याद दिलाने कोई आया है
2. दुनिया में तुमने पाप किये,
अपने लिये मौत कमाई है
और मन की शान्ति पाने में,
यों सारी उम्र गँवाई है
मरने के पहले जरा सुन लो,
तुम्हें मौत से बचाने कोई आया है
3. आ जाओ यीशु के कदमों में, छोड़ो ये दुनिया की बातें
जो न माने मिट जाते है,
जो बच जाते जीवन पाते है
ऐसा न समय फिर आये कभी,
तुम्हें जीवन दिलाने कोई आया है
जायेंगे उत्तम एक देश में जरूर,
रहेंगे प्रभु के साथ हम जरूर
स्वर्गीय देश, उत्तम भी वह है,
हमारा वह देश जो अद्भुत है
1 पिता को भाया है,
हमें एक राज्य दे
दुनिया की सृष्टि से पहले बनाया है.
2 अद्भुत नगर वह है,
ईश्वर की रचना है
दृढ़ता से नेव डाली,
स्थिर भी किया है
3 सनातन राज्य वह है
युगानुयुग वह रहे
रहेंगे सदा उसमें
जिनको उसने चुना है
जैसे माता संभालती है,
वैसे येशु संभालेगा
हालेलुयाह हालेलुयाह-2
1. सीने से लगायेगा
चिंता सब हटायेगा
2. हाथ धर के ले जायेगा
चट्टान पर चढ़ायेगा-2
3. मेरे कारण वो घायल हुआ
मेरे पापों को उठा लिया-2
4. कभी भी ना छोड़ेगा
कभी भी ना त्यागेगा-2
1. जैसा मैं हूं बगैर एक बात,
पर तेरे लहू से हयात,
अब तेरे नाम से है नजात,
मसीह, मसीह मैं आता हूं
2. जैसा मैं हूं कंगाल बदकार, कमज़ोर नालायक और लाचार,
अब तेरे पास ए मददगार,
मसीह, मसीह मैं आता हूं
3. जैसा मैं हूं कम्बख्त नापाक,
और तेरी हालत दहशतनाक,
लड़ाई भीतर बाहर पाक,
मसीह, मसीह मैं आता हूं
4. जैसा मैं हूं कबूल कर ले,
मुआफ़ी और तसल्ली दे,
सिर्फ तेरे ही वसीले से,
मसीह, मसीह मैं आता हूं
1. जावे किसके पास गुनहगार?
यीशु है ज़िन्दगी
मौत से करता है वही पार,
यीशु है ज़िन्दगी,
ज़िन्दगी रुहानी, ज़िन्दगी गैरफानी!
2. रूह और दुल्हिन भी कहती “आ”
यीशु है ज़िन्दगी?
तू जो सुनता है कहता जा,
“यीशु है ज़िन्दगी”,
सारी कौमें आवें अब हयात पावें
3. मुफ्त वह देता है
सभों को यीशु है ज़िन्दगी!
उसकी मौत का तुम हासिल लो,
यीशु है ज़िन्दगी,
नक़दी नहीं लाना,
उसके फ़ज़ल से पाना
4. यीशु लेता मैं तेरा नाम,
तू ही है ज़िन्दगी!
बिल्कुल नाक़िस है
मेरे काम तू ही है ज़िन्दगी!
तू ही है ज़िन्दगी!
तुझ पर आसरा मेरा,
बन्दा हूँ मैं तेरा
1. जान मैंने अपनी दी,
खून दिया बेशवहा,
कि पाए ज़िन्दगी,
और मौत से हो रिहा
ये जान ये जान यूं दी
तुझे क्या देता तू मुझे-2
2. मैं छोड़ कर खास जलाल,
ज़मीन पर आया था,
हुआ गरीब तंग हाल,
सदमा उठाया था,
यूं मैंने मैंने छोड़ा सब
क्या छोड़ता है तू अब-2
3. मुसीबत के बयान,
मैंने गवारा की,
कि बचे तेरी जान,
और पाये मख़लसी
यूं दु:ख यूं दु:ख में मैं रहा
क्या तूने कुछ सहा-2
4. मैं लाया हूं,
नजात और माफी का इनाम,
मैं लाया अब हयात
और सुलह का पैगाम
यह सब कुछ, सब कुछ लाया मैं, अब तू क्या लाया है-2
जलते चिराग गुल न हों
बुझते दिये जलाओ तुम
प्रेम की ज्योति कम न हों
गाओ ये गीत गाओ तुम
1. किसने ये तुमसे कह दिया
अपनों से ही प्यार करो-2
दुश्मन को भी ऐ दोस्तों-2
अपने गले लगाओ तुम
2. छोड़ो इन भेदभाव को
छोड़ो इस ऊँच-नीच को-2
एक ही ख़ुदा की हो औलाद-2
दुनिया को यह दिखाओ तुम
3. झंडा मसीह का हो बुलंद
उसका हो नाम सर बुलंद-2
सच्चे मसीह जवां बनो-2
नाम-ए-मसीह फैलाओ तुम
जमा हुए है यहाँ
कि करें हम स्तुति आराधना-3
यीशु की आओ आराधना करें
ख्रीष्ट यीशु की
1. आओ भूलकर अपने को,
सुन्दरता में खो जायें, यीशु की-3
2. उठाकर पवित्र हाथों को,
स्तुति प्रशंसा, आराधना करें-3