Skip to content
Home » Songs » Page 5

Songs

तेरे ही नाम की,

गातें हैं स्तुति

मिलकर सारे स्वर्ग में

वो गाते, तू है पवित्र

जो था और है

और जो आने वाला है 

आदर और महिमा

मिले तुझे ही

योग्य तू ही सदा

लेकिन प्रभु चाहता तू

ये गीत मुझ पापी से

गाऊँगा मैं तेरे लिए

हाल्लेलूय्याह-2 होशन्ना

गाऊँगा मैं सिर्फ

प्रभु तेरे लिए

तेरा दर्शन, पाने की है लगन
तेरा दर्शन, पाने के तरसे मन
मेरे लिए, मेरी सजा सहने वाले
हे नाथ यीशु, प्रियत्तम मेरे

1. ना बुझेगी ये प्यास,

तुझे देखे बिना

पूरी होगी ना आस,

प्रभु मिलन बिना-2

दु:खों से परे,

प्रभु तेरे राज्य में

सन्तों संग राज का,

आ रहा समय-2…तेरा दर्शन

2. हे निशाने की ओर,

मेरी ये दौड़

इस दुनिया के लाभ का,

मुझे नहीं मोह-2

तेरी बाहों में,

रहूँ मैं सदा

तेरी आराधना,

करूँ सर्वदा-2…तेरा दर्शन 

तू मुझ में रहे, मैं तुझमें रहू

सदा बनके तेरी रहूं

तू मुझ में जिए, मैं तुझ से जीयु

येशु तेरी बनके रहूं

बनी रे बनी मैं तो तेरी, बनी रे बनी मैं तो तेरी

हा हा  हा.

हुई  रे हुई मैं तो तेरी, हुई रे हुई मैं तो तेरी

जोगनिया

जोगन बन रही मैं तो अब तेरी

जोगन बन रही मैं तो येशु  तेरी

बनी रे बनी मैं तो तेरी, बनी रे बनी मैं तो तेरी

हा हा

हुई रे हुई मैं तो तेरी,

हुई रे हुई मैं तो तेरी

जोगनिया

जब तोसे दूर हो जा जी कहे

तुझसे जुड़कर ये  जुदाई कैसे होये

अब तुझ में मेरी मंजिल है बनी

तुझ पे  ही सजेगी मेरी जिंदगी

तुझे जपु  रात रात दिन

रेह ना सकूं तेरे बिन

हा हा हा

तुझे जपु रात रात दिन

रेह ना सकूं तेरे बिन

येशुआ

जोगन बन गई मैं तो अब तेरी

जोगन बन गई मैं  तो येशु  तेरी

बनी रे बनी मैं तो तेरी,

बनी रे बनी मैं तो तेरी

हा हा हा

हुई रे हुई मैं तो तेरी,

हुई रे हुई मैं तो तेरी

जोगनिया जोगानिया। ……

हे मेरे ख़ुदा-4
मिट्टी से भूमि
तू मेरा कुम्हार
मुझको बना दे
तेरे अनुसार
चाहे सजा दे मुझको
जाहे तू दे तेरा प्यार

1. तुझ में हो सुबह मेरी

तुझ में ही मेरी शाम

सासों में लेता रहूँ

तेरे ही तेरे नाम-2

तू ही है राजा

सर्वशक्तिमान

प्रेमी यीशु मेरा

तू ही मेरी शान-2

ख़ुदा कृपा कर मुझ पर

प्रभु तू कर चमत्कार

2. भुजालों से है भरा

सृष्टि जो है तेरा

अँधेरा मिटा देना

ज्योति तू दे तेरा-2

पापों के सागर में

डूबा हुआ था

अँधेरे जगत में

खोया हुआ था-2

ख़ुदा कृपा कर मुझ पर

प्रभु तू कर चमत्कार

1. गर्भ के समय से पाला है

बनाया मुझको अपने रूप में

डाली तूने अपनी रूह है

भर दिया अपने नूर से

को. माँ के समान तू है

माँ की तरह तू ख्याल रखता है

माँ के समान तू है

माँ से भी ज्यादा प्यार करता है

2. सुकून है, तेरी गोदी में

बाहों में, तेरे हिफाज़त है

पोछें सारे आंसू मेरे

डर सारे गुम हो गए

टेक. तूने प्यार किया है मुझसे

जान से भी ज्यादा,

जान से भी, परवाह की है मेरी

छोटी से छोटी बातों की-2

आ यीशु पास आ,
यीशु बुलाता तुझे
सुनके आ यीशु पास,
फिर ना होगा निराश

1. ज़िदगी को दे दे,

हाथों में प्रभु यीशु के

संभालेगा वह तुझे,

जीवन के हर खतरों से

2. तेरे लिए क्रुस पर

यीशु ने जान अपनी दी

ताकि तुझे मिल जाए

शांति नई ज़िन्दगी

3. यीशु है रास्ता प्यार से बुलाता

पा सकेगा जीवन यीशु के द्वारा

ए सब इमानदारों
ख़ुश-हो-ख़ुर्रम हो के
अब आओ चलें
हम सब बैतलहम
देखो नौजादा मालिक
कुल जहान का
हम उसे सज़दा करें-2
रब्ब महमूद

1. ख़ुदा से ख़ुदा है

नूर से सच्चा नूर है

जो मरियम कुवांरी से

अब है मौलूद

बरह़क ख़ुदा है

बाप से मुतवलीद

2. ए सारे फ़रिश्तों

ख़ुश हो कर ललकारो

असमान के बाशिंदों

सब शामिल हो

आलम-ए-बाला

पर हम्द हो ख़ुदा की

3. ख़ुदावन्द मसीह

आज तू पैदा हुआ  

मुबारक मुबारक

हो तेरा नाम  

बाप का कलाम अब

हुआ है मुज़स्सम। 

हिन्दी अनुवाद

1   अब आओ विश्वासियों,

जय जय करते आओ 

अब आओ हम चलें

बैतलहम को 

चरनी में देखो महिमा का राजा

     अब आओ हम सराहें-3,
     ख्रिस्त प्रभु को

2   वह ईश्वर से ईश्वर,

ज्योति का ज्योति सनातन 

घिन उसने न किया

गर्भ कुंवारी से,

सच्चा परमेश्वर,

न सृजा, पर जन्मा

3   हे सारे दूतगणों,

जय-जयकार तुम करो

हां स्वर्गों के स्वर्ग में

तुम गाते रहो

महिमा और स्तुति

ईश्वर सर्वप्रधान को

3   आमीन ! प्रभु धन्य हो,

आन के लिए जन्मा 

हे यीशु हो तेरी अनंत महिमा,

पिता का वचन अब देहधारी हुआ।

https://www.youtube.com/watch?v=vOjRaA_FZ3o https://www.youtube.com/watch?v=ZKoGFa57a0I
जदों हत्थ चुक्क मंगिए दुआ
यहोवा यिरे सुण लैंदा ऐ-2
मेरे हर दु:ख दी ओहो दवा
मेरे रोगां दी ओहो शिफ़ा-2

1. दु:ख ते मुसीबतां चों

कड्ड के लिआऊँदा ऐ-2

जिंदडी दे सारे तेरे

कर्ज चुकाऊँदा ऐ-2

जिहड़े वादे कीते करदा वफ़ा-2

यहोवा यिरे सुण लैंदा ऐ

2. ओहदियाँ वफावा कदी

भुल्ली ना बंदिया-2

फड़ लिया पल्ला ई

ते छड्डी न ते बंदिया-2

नईयो ओहदे बाझो कोई आसरा-2

यहोवा यिरे सुण लैंदा ऐ

3. दु:ख होवे सुख होवे

रंहदा साडे नाल ऐ-2

कड्डदा क्लेशा विच्चों

करदा बहाल ऐ-2

ओह ते सूक्खी डाली करदा हरा-2

यहोवा यिरे सुण लैंदा ऐ

ज़बूर 119

तेरी नज़ात दे शौक दे विच्च

हुन्दी बेहोश है मेरी जान

तेरे ही कौल (वायदे) ते ऐ खुदा

दिल थी मैं रखदा हाँ ईमान

तेरी उडीक (इंतज़ार) विच्च ऐ खुदा अक्खियां ते होयां हैन फ़ना

कदों जवाब तू घल्लेंगा

देवेंगा तू तसल्लियाँ

रक्खीं तू नज़र मिहर (दया) दी

बख्शी तूं मैनुं ज़िन्दगी

रक्खांगा याद दिल सेती (से)

तेरीयां सब शहादता (विधियों)