Skip to content
Home » Songs » Page 50

Songs

जय जय प्रभु येशु की-2
हमको बचाने आया जगत में
उसकी स्तुति करो
गाओ ख़ुशी के गीत
हे धरती हे आकाश
आया मसीह जग में
पाप को करने नाश

1 खून की धरा बहती सूली से

जिस में धुले सब पाप

धो लो अब तुम अपने ह्रदय को

उसमें रहे न दाग-2

2 ग्रहण करो तुम आज येशु को

प्रेम की बहती धारा

उसको बना लो खेवनहारा

नाव लगा लो पार-2

3 वापस आता मेरा प्रभु जी

ले जाएगा साथ

आशा मेरी अब तो यही है

चलो तुम मेरे साथ-2

4 हरदम होंगे साथ येशु के

ख़ुशी और शांति आराम

आएगा वो लेने तुम्हें भी

रहना तुम तैयार-2

1. जब जब गुनाह का सोचा

फिर याद तेरी आई

और कलवरी की धारा

फिर हृदय से यूं चिल्लाई

येशू तेरे होते गुनाह मैं कैसे करूँ
येशू तेरे होते ख़ता मैं कैसे करूँ-2

2. कभी कभी बगावत करता है मन

तुझ से भी सुन्दर लगता है धन-2

सोने की चमक पैसे की सदा

जाने दे कौन है तेरा ख़ुदा

तब मैं घुटनों पर झुकता हूँ

ग़ालिब आकर यूँ कहता हूँ

येशू तेरे होते बिकूँ तो कैसे बिकूँ-2

2. ये सच्चा है पाप का ज़ोर है

तेरा इश्क ही इसका तोड़ है-2

लिपटूँ तुझ से बच्चे की तरह

हाथों में तेरे डोर है

तू मेरी ख़ातिर पाप बना

ये सोचता हूँ तो कहता हूँ

येशू तेरे होते मैं नफ़रत कैसे करूँ-2

जब मैं देखता हूँ तेरी पवित्रता

जब निहारता तेरी सुन्दरता को

चीजें सारी जो घेरे मुझे बन जाती

छाया रोशनी में तेरी

तेरे दिल तक आने की ख़ुशी पाई

तेरे प्यार में

इच्छा मोहित हो गई

चीजें सारी जो घेरे मुझे बन जाती

छाया रोशनी में तेरी

आराधना करूँ

मेरे जीने के कारण तू

आराधना तेरी-2

जब परमेश्वर का आत्मा,

मेरे दिल में है

गाऊँगा मैं दाऊद के समान-2

गाऊँगा-2 गाऊँगा

मैं दाऊद के समान

जब परमेश्वर का आत्मा,

मेरे दिल में है

नाचूंगा मैं दाऊद के समान-2

नाचूंगा-2 नाचूंगा

मैं दाऊद के समान

जब परमेश्वर का आत्मा,

मेरे दिल में है

बजाऊँगा मैं ताली आनन्द से-2

बजाऊँगा-2 बजाऊँगा

मैं ताली आनन्द से

जब परमेश्वर का आत्मा

मेरे दिल में है

उठाऊँगा मैं हाथ आनन्द से-2

उठाऊँगा-2 उठाऊँगा

मैं हाथ आनन्द से

https://www.youtube.com/watch?v=87NMJbxAnVY
ज़िंदगी मेरी बदल गई
जब से मसीह को पाया है
खिल गई है कलियां नई
यीशु बहार लाया है

1. जीवन है क्या, पल ही दो पल का,

किसने है जाना, होगा क्या कल का

घड़ियां सुनहरी, फिर न लौटेंगी,

मुक्ति और जीवन वो लाया है,

2. मार्ग में हमारे, वो दर्शक रहेगा,

कदम डगमगाये, हाथ वो थामेंगा

भटके हुओं को, राह दिखाने

इस धरती पर वो आया है

3. जीवन की रोटी और अमृत जल को,

कैसी भरपूरी, से देता वो हमको

लहू बहाकर, पाप हमारे

प्यारे प्रभु ने उठाया है,

जब से प्यारा यीशु आया,
मेरा जीवन बदल गया,
जब से मैंने उसे है पाया,
मेरा जीवन बदल गया

1. मुझे गम और मुसीबतों में,

सहारा दे कर-2

मेरे पापों का बोझ लेकर,

अपने ऊपर-2

क्रूस पर खून अपना बहाया-2

मेरा जीवन बदल गया…जब से…

2. इस जहाँ की गन्दगी से,

मुझे छुड़ाया-2

हाथ देकर मुझे गुनाहों,

से बचाया-2

तब से दिल मेरा मन मेरी काया-2

मेरा जीवन बदल गया…जब से…

3. मुझे खरीदा है मसीह ने,

खून देकर-2

मैं हूँ उसका मेरा न कोई,

सिवाय उसके-2

पुत्र ने है पिता से मिलाया-2

मेरा जीवन बदल गया…जब से…

जब किसी ने यह मुझ से कहा
चलो प्रभु के घर को चलें-2
मेरा मन आनन्दित हुआ
मेरा मन झूमने लगा-2
मैं तो प्रभु के घर को चला-4

1. झूम-झूम कर मैं नाचते हुए

नाचते हुए मैं आनन्द से-2

मेरे येशु से मिलने चला-4

2. है भोर के तारों अब जाग उठो

है वीणा के तारों अब बोलने लगो-2

मेरे यीशु की प्रशंसा करो-4

3. कब जाकर मैं देखूं उसे

कब जाकर मैं पूजूँ उसे-2

मेरा मन पूछने लगा

मेरा मन सोचने लगा

1. जंगली दरख्तों के दर्मियान

एक सेब के पेड़ के समान,

नज़र आता है मुझे ऐ मसीह,

सारे संतों के बीच में तू

को. हम्द करूँ तेरी ऐ प्रभु,
अपने जीवन भर
इस जंगल के सफर में,
गाऊँ शुक्रगुजारी से मैं

2. तू ही है नर्गिस खास शारोन का,

हाँ तू सोसन भी वादीयों का,

संतों में तू है अति पवित्र,

कैसा कामिल और शान से भरा,

3. इत्र के समान है तेरा नाम,

खुशबू फैलाता है जहाँ में,

तंगी मुसीबत और बदनामी में,

बना खुशबूदार तेरे समान

4. घबराहट की लहरों से गर,

डूबूं दुःख के सागर में,

अपने ज़ोरावर हाथ को बढ़ा,

मुझे अपने सीने से लगा,

5. अभी आ रहा हूँ तेरे पास,

पूरी करने को तेरी मर्ज़ी,

ताकि दे दूँ मैं काम को अंजाम,

पाऊँ तेरे दीदार में ईनाम,

जक्कई का नाम आदमी था

वह इतना नाटा था

पेड़ पर चढ़के

यीशु को देखना चाहता था

यीशु वहाँ आकर बोले,

झट नीचे उतर आ,

आज मैं तेरे घर जाके खाना खाऊँगा

1.   छोड़ न मुझे प्यारे यीशु,

सुन मेरी फ़रयाद

औरों पर तू रहम करता,

कर मुझको भी याद

यीशु, यीशु सुन मेरी फ़रयाद,

औरों को जब तू बुलाता,

कर मुझको भी याद

2.   झुकता हूँ मैं तेरे सामने,

मैं हूँ परेशान,

बरकत बख्श दे ऐ मसीहा,

दे मुझको ईमान

3.   हामी जानता हूं मैं तुझे,

चेहरा अब दिखला,

चंगा कर इस ज़ख्मी रुह का,

फ़ज़ल से बचा

4.   तू है राहत का सर चश्मा,

जान से भी अज़ीज़,

तू ही है ज़मीन आसमान पर,

मुझको दिल अज़ीज़

https://www.youtube.com/watch?v=kbprvw5ID-0