Skip to content
Home » Songs » Page 51

Songs

छोटी छोटी गलियों में गूँजता है
तेरा बड़ा नाम
कच्चे घरोंदों में तेरी सिताईश
सुबह शाम
बूढ़े बूढ़े हाँथों ने थाम के रखा
तेरा कलाम
कमज़ोर नज़रों का तेरी ही
ज़ानिब है ध्यान

1. ओ संगी यार मेरे आखदे ने मैंनु कख़रोब

ओह की जाणदे ने मेरे नाल मसीह दा की संजोग

मैं तो हर नगर अपने ख़ुदावन्द

की राहें संवारता चलूँ

2. टेढ़े मेढ़े रस्तों पर तेरी ओर चलते हैं तमाम

कितनी भी दूरी हो तुझमें ही करते हैं क़याम

(3. खेरियाँ दे नावें लाइयाँ मैं ते लाइयाँ सी सदा

जोगियाँ दी होके होई सां मैं होई सां तबाह) – मुलतानी भाषा है

मैं तो हूँ दुल्हन उस दूल्हे राजा की

आसमानों से जो आएगा 

छोटा सा गधा हूँ,

मैं छोटा सा गधा

जिस पर यीशु बैठा था,

वो छोटा सा गधा

बच्चे सारे गाते थे – होसन्ना-2

डालियाँ बिछाते थे – होसन्ना-2

यीशु राजा का वो गधा

जिस पर यीशु बैठा था

वो छोटा सा गधा

टी-छोटी जीवन गाड़ी

हाथ से नहीं बनती है-2

दूर-दूर वह जाती है,

कैसी अद्भुत गाड़ी है

1 दो ड्राइवर नहीं है,

पर दो पांव से चलती है,

दूर-दूर वह जाती है,

कैसी अद्भुत गाड़ी है

2 दो स्टेशन होते हैं,

स्वर्ग और नरक कहते हैं

मार्ग जो स्वर्ग तक जाता है,

बाइबल में वह मिलता है

3 यीशु ड्राइवर नहीं तो,

गाड़ी बेशक गिरती है

मौत का घण्टा बजता है,

तभी गाड़ी रुकती है

4 ताज और झण्डे, बीने भी,

स्वर्ग में हमको मिलेंगे,

हो सन्ना ख्रीष्ट की जय,

स्तुति करते गायेंगे

छू मुझे जैसा भी हूँ

अपनी हज़ूरी से

भर मुझे मारे मसीह

अपनी मामूरी से

छू मुझे छू येसू मुझे छू

1. मोती परस्तिश के झुमके

तेरी नज़र मैं करूँ

बाहों मैं ले ले ख़ुदावंद

येही तमन्ना करूँ

सींच मुझे मेरे मसीह

अपनी मामूरी से

2. सोना चाहूँ ना मोती

तेरा फ़ज़ल बस रहे

जीवन की रोटी है तू ही

तेरा रहम बस रहे

छांट मुझे मेरे मसीह

अपनी मामूरी से

3. सांसों मैं तेरी हो सांसों

जीवन पवित्र रहे

पूजा करूँ पूरे दिल से

जब तक यह सांस रहे

जाँच मुझे मेरे मसीह

अपनी मामूरी से

1. चाक पर अपनी रख मुझे,

रूप अपना येशु दे मुझे

ज़लाल का अपने बर्तन बना

आकार दे अपने हाथों से,

तेरी मर्जी हो पूरी मुझ से

एक ऐसी मश्क मुझ को बना

फ़रियाद ये तुझ से ख़ुदा,

मुझ को उठा,

मुझ को बना

फरियाद ये तुझ से ख़ुदा,

मुझ को उठा,

मुझ को बना

को. भर दे रूह से,

अपनी सामर्थ्य से

पंखों में अपने छुपा

मिट्टी बेजान हूँ,

मुझ को उठा ले,

हाथों से अपने बना

2. बिगड़ न जाऊँ,

बिखर न जाऊँ मैं

तेरे हाथों में ही रहना चाहूँ मैं

दुनिया की भीड़ मैं,

कहीं खो न जाऊँ मैं

इस भीड़ में कुचल ना जाऊँ मैं

अपने साये में मुझ को छुपा,

अपने हाथों से मुझ को सजा

3. मेहफ़ूज़ हूँ में तेरे साये में ख़ुदा

तेरा हाथ में कभी न छोडूँगा

अपने साये में मुझको छुपा,

अपने हाथों से मुझको सजा

चार दिन की ज़िंदगी है,

दो दिन की है जवानी,

कट जायेगी ये चार दिन की ज़िंदगी,

दुनिया से चले जायेंगे

1. सारे संसार ने पाप किया है,

    रब्ब की महिमा से दूर हुए है,

    पापी का स्वर्ग में निवास नहीं है,

    सोच लो तुम्हारा अब वास कहाँ है

2. रहना नहीं दुनिया में हमेशा हमें,

     जाना तो पड़ेगा

     एक दिन दुनिया से हमें,

    जाने से पहले ये बात सोच लो,

    मरने के बाद तुम कहाँ जाओगे

3. पापों से बचाने केवल

एक ही आया है,

    यीशु उद्धारकर्ता जीवन लाया है,

    वो ही प्रभु एक दिन न्यायी बनेगा,

    सोच लो तुम्हारा क्या फल आयेगा

चख कर मैंने जाना है,

यहोवा कैसा है भला

उद्धारकर्ता की शरण में,

मैं आके धन्य हुआ

1. जीवन भर मैं तेरी,

स्तुति किया करूँगा,

उत्तम पदार्थों से तूने,

मुझको है तृप्त किया…चखकर…

2. जीवन भर मैं तेरी,

करूणा को ना भूलूँगा,

संकट में जब मैं पड़ा,

तूने आके सहारा दिया…चखकर…

3. प्रतिकूल परिस्थिति में,

सामर्थ मैंने तेरी देखी,

अपने वायदों को तूने,

मेरे जीवन में पूरा किया…चखकर…

चमका सितारा आज चरणी में

पैदा हुआ है यीशु चरणी में

गाओ हालेलुयाह-2

यीशु मूँजी पैदा हुआ, हालेलुयाह…

1. जो यीशु के कदमों पे आता है

नजात और ज़िन्दगी पाता है

जो यीशु के कदमों पे आता है

नजात और ज़िन्दगी पाता है

करो तौबा आज अपने पापों से

यीशु आज तुझको बुलाता है

करो तौबा आज अपने पापों से

यीशु आज तुझको बुलाता है

2. आओ मिलकर खुशियाँ मनाए हम

उसके नाम से पाक हो जाए हम

पाक रूह की कुदरत हम पर हो

यीशु नाम से ज़िन्दगी पायें हम

पाक रूह की कुदरत हम पर हो

यीशु नाम से ज़िन्दगी पायें हम

3. अब हो तारीफ़ ख़ुदावंद ने

भेजा यीशु को हमको बचाने को

अब हो तारीफ़ ख़ुदावंद ने

भेजा यीशु को हमको बचाने को

उसके कदमों पे आके गाओ हालेलुयाह

4. यीशु मुँजी पैदा हुआ हालेलुयाह

उसके कदमों पे आके गाओ हालेलुयाह

यीशु मुँजी पैदा हुआ हालेलुयाह

चलो मेरे साथ मेरे बाप के घर-2

वहाँ आनन्द ही आनन्द है

डर नहीं है मेरे बाप के घर

दु:ख नहीं है मेरे बाप के घर

शान्ति ही शान्ति है मेरे बाप के घर

चलो चलो मेरे साथ चलो,

प्रभु के पीछे गाते चलो,

वही मसीह जो क्रूस पर चढ़ा,

वही मसीह मेरे लिए जो मरा,

वही मसीह जो फिर से जी उठा,

वही मसीह जो वापस आएगा, आएगा वापस प्रभु मुझको-2

ले जाएगा साथ प्रभु अपने… चलो

https://www.youtube.com/watch?v=a2iyyDVGfkI