Skip to content
Home » Songs » Page 52

Songs

चले हो तुम ख़ुदा के साथ

रास्ता सकरा है,

चले हो तुम ख़ुदा के साथ

रास्ता सकरा है,

ख़ुदा का थामें रखना हाथ

रास्ता सकरा है,

चलो चले-यीशु के साथ, आओ थामें, यीशु का हाथ…हाल्लेलुयाह.(4)

1. ख़ुदा की रूह सिखायेगी,

ख़ुदा की रूह बतायेगी,

ख़ुदा की रूह की तुम सुनना,

रास्ता सकरा है,

2. बहुतेरे आयेंगे कहेंगे हम तुम्हारे हैं, ख़ुदा की रूह बतायेगी,

ख़ुदा की बात तुम सुनना,

रास्ता सकरा है

3. ख़ुदा की रहमत तुम पर हो,

ख़ुदा की बरकत तुम पर हो,

लहू से पाप को धो लो,

रास्ता सकरा है

चले जाना है

दूर से दूर तक, लेके येशु का

प्यारा प्यारा नाम, वो ही नाम

प्यारा प्यारा नाम

1. जिस नाम से, हमको मुक्ति मिली

जिस नाम से हम को,

शांति मिली वो ही नाम

2. जिस नाम से, अँधा देखने लगा

जिस नाम से, लंगड़ा चलने लगा

वो ही नाम

3. जिस नाम से,

हम को आनंद मिला

उस आनंद को हम बांटते चले

वो ही नाम,…..

4. जिस नाम से हम को जीवन मिला

उस नाम को हम बांटते चले

वो ही नाम….

1. चट्टान पर बुद्धिमान ने बनाया अपना घर-3

और ज़ोर की बारिश आई़,

ज़ोर की बारिश आई,

और तूफान भी उठा-3

पर बुद्धिमान का घर स्थिर रहा

2. बालू पर मूर्ख ने बनाया

अपना घर-3

और ज़ोर की बारिश आई़,

ज़ोर की बारिश आई,

और तूफान भी उठा-3

और मूर्ख का घर गिर गया

घुमा-घुमा के मारा – 4

दाऊद ने गोलियत को

गोफन से मारा-2

एक नहीं दो नहीं तीन नहीं

चार नहीं-2

पांच छोटे पत्थर नाली से उठाकर एक पत्थर से मारा-2

गाते है, बजाते है,

खुशियाँ हम मानते हैं,

क्योंकि परमेश्वर, हमारे साथ है

1. जिसने हमको बनाया,

जिसने तुमको बनाया,

जिसने सबको बनाया,

वो परमेश्वर साथ है

2. पापों में क्यों मरते हो प्यारो,

यीशु को तुम अपनाओ,

पापों से मुक्ति तुम पाओ,

हमारे साथ तुम भी ये गाओ

1. गुनाह की सज़ा

जहन्नम जहन्नम-3

ऐ गुनहगार तू समझ ले,

ये चीजें सारी फ़ानी हैं-3

अनदेखी चीजें अब्दी हैं

यीशु राजा आएगा,

बहुत जल्दी आएगा, 

आसमान पर ले जाने

को हमको-2

2. अब छोड़ दुनिया के सुखों को-3

कि उसकी ख़ुशी जाती हैं,

होगी तमाम जब ज़िंदगी-3

कोई कौड़ी साथ न जाएगी

3. दिन तेरे गुज़रे जाते हैं-3

दुनिया के ख्वाब-ए-फ़ानी में,

पेश्तर ख़ुदा के गज़ब से-3

तू आ कदमों में यीशु के

4. यीशु के खून के चश्मे को-3

 देख बहता कलवरी से,

 गुनाह सब तेरे होंगे दूर-3

 उसमें गोता लगाने से

5. मैं तो था बहुत गुनहगार -3

 यीशु ने मुझको किया साफ,

 क्यों नहीं आता उसके पास -3

 ताकि तू भी हो, बिल्कुल पाक

गिन-गिन के स्तुति करूँ,

बेशुमार तेरे दानों के लिए,

अब तक तूने सम्भाला मुझे,

अपनी बाहों में लिये हुऐ

1. तेरे शत्रु का निशाना,

   तुझ पर होगा न सफल,

   आँखों की पुतली जैसे,

   वो रखेगा तुझे हर पल

2. आंधियाँ बन के आये,

    ज़िन्दगी के फिकर,

    कौन है तेरा खेवनहारा,

    है भरोसा तेरा किधर

3.  आये तुझे जो मिटाने,

     वे शस्त्र होगें बे असर,

     तेरा रचनेवाला तुझ पर,

     रखता है अपनी नजर    

गाओ-गाओ जय के गीत गाओ

 ताली बजा के तुम गाओ

 यीशु राजा जि़न्दा हुआ हल्लेलूयाह

 ख़ुशी से यह सबको सुनाओ

1.  कब्र पर था एक बड़ा पत्थर

 देखो कैसे हट गया वह

 रोमी राज्य की मोहर

बंद न रख सकी

कभी भी र्इश्वर के पुत्र को

2.  रो मत रो मत विलाप करो मत

 गलील में जाकर कहो यह बात

 कि वह वचन अनुसार

कब्र से निकला

जाओ सुनाओ समाचार

3.  हन्ना कैफा पुरनियों की सभा

 खतरे से हुर्इ परेशान

 अन्धकार की सामर्थ्य खत्म होने पर

 बहुत घबराया शैतान

4.  ऊँचे करो सिर दरवाजों

 आता है बड़ा बादशाह

 नरसिंगे, सितार और तबले बजाकर

 गाओ तुम हल्लेलूयाह

गुनहगारों को देने सहारा,

आया चरनी में तारणहारा-2

1. मैंदानों में दूतों ने गाया,

पैगाम ख़ुशी का सुनाया

मरियम की आँखों का तारा

आया चरनी में राजदुलारा

2. मैंदानों में करते रखवाली

चमकी रोशनी खूब निराली

पैदा हुआ है यीशु जलाली,

मरियम की आँखों का तारा

3. सोना, मुर्र, लोबान, चढ़ाने,

प्यारे मुन्जी को शीश नवाने

राजाओं का रहबर तारा,

आया चरनी में तारणहारा

रब्ब की होवे सना

4. हम भी आकर नज़रे चढाएँ,

दिल के दाग मसीह को दिखाएँ

भूखे प्यासों का वही सहारा,

आया चरनी में तारणहारा

https://www.youtube.com/watch?v=q01mixfyw8o

गड़रियो ने देखा

उजियाला आधी रात

1. वे बारी-बारी,

गल्ले की करते रखवाली

घबराये जबकि बोला,

फ़रिश्ता आधी रात

2. फ़रमाया उसने,

बैतलेहेम तुम जाओ

की पैदा हुआ येशु मसीह आधी रात

3. कपडे में लिपटा

तुमको मिलेगा एक बच्चा

कि चरनी का भी चमका,

सितारा आधी रात