Skip to content
Home » Songs » Page 53

Songs

खुल जायेंगी किताबें,

जब भी हिसाब होगा

इंसाफ़ का तराजू,

यीशु के हाथ होगा

1. जो भी तू कर रहा है

यीशु वो देखता है-2

हर पल का तुझको इंसां-2

देना हिसाब होगा…इंसाफ़ का…

2. आजा अभी भी मुड़कर

यीशु बुला रहा है-2

वर्ना ये याद कर ले,

तेरा ही नाश होगा…इंसाफ़ का…

3. कदमों में उसके रो ले,

फ़िदिया मसीह ने दिया

माफ़ी तू आज ले ले…इंसाफ़ का…

तौबा गुनाह से कर ले-2

खामोश रातों की ठंडी हवाओ से

आई फरिश्तों की मीठी आवाज़

पैदा हुआ, पैदा हुआ-2

मुक्तिदाता हमारा, पैदा हुआ

तारणहारा हमारा, पैदा हुआ

1. फरिस्ते ने आके ज़मीन पे,  गड़रियों को दिया इशारा

पैदा हुआ है मुंजी

जो मिलेगा तुम्हे गौशाला

चरवाहों ने भी उसको सजदा किया

2. देखो वो पूरब दिशा से,

आये थे तारे के पीछे

शिक्षक यीशु को ही माने

मजूसी भी सर को झुकाते

बुद्धिमानो ने भी उसको सजदा किया

1. खबरदार छोटी आंख

क्या देखती-2

क्योंकि तेरा बाप आसमान से

नीचे देखता प्यार से

को. खबरदार छोटी आंख क्या देखती

2. खबरदार छोटे हाथ क्या करते-2 क्योंकि तेरा……..

3. खबरदार छोटे पांव कहाँ जाते-2 क्योंकि तेरा……..

4 खबरदार छोटे पांव कहाँ जाते-2 क्योंकि तेरा……..

5. खबरदार छोटे दिल क्या सोचते-2 क्योंकि तेरा….

टेक –

शुकराना सीखते हैं शिकवा नहीं

तेरी संगत मैं सिर झुकाना सीखते हैं

पहले तो हताश हो जाते थे

न कुछ मिलने पर

अब राज़ी तेरी रज़ा में

रहना सीखते हैं

को. ख़ुदाया शुक्र है तेरा

हमें ये दिन दिखाया है

तेरे दर पर हम आए हैं

और अपना सिर झुकाया है

1. हम अपने सारे हदिए लै कर

तेरे घर में हाजिर हों

कलाम-ए-पाक मैं तूनें

हमें यही सिखाया है

2. हमारे बाल बच्चों पर

सदा नजरें-ए-करम रखना-2

के जैसे आज तक रहमत का,

तेरी हम पर साया है,

3. मेरी जो सरफ़राजी है,

वो तेरी मेहरबानी है-2,

तेरे लुत्फों-ए-करम का

या रब्ब किसने भेद पाया है,

4. हिफ़ाजत का लिए शुकराना

आये हैं इबादत को-2

के तूनें मुश्किलों के दौर में

रस्ता दिखाया है,

ख़ुदावंद अज़ीम बादशाह,

ख़ुदवंद के हुज़ूर आओ

आओ सारी दुनिया के लोगो

आज नया गीत गाओ

ख़ुदवंद का नाम मुबारक कहो

उसकी नजात की खुशख़बरी दो-2

1. दुनिया में उसके जलाल का

लोगों में उसके हर काम का

करो बयान उसके गीत गाओ

सबसे अज़ीम, वो सबसे बड़ा

जिसने आसमान बनाया,

उसके हुज़ूर आओ

2. सजदा करें पाक दिल से यहाँ

ज़िंदा क़ुर्बानी लाए यहाँ

खुश है आसमान

ज़मीन गीत गाए

जुंगलों के पेड़ भी गुनगुना रहे

क्यूंकी आज आ रहा है वो

आज तुम ज़ुरूर आओ

ख़ुदवंद अज़ीम बादशाह…

ख़ुदावंद तू सोने से भी

ज्यादा मंहगा है

ख़ुदावंद तू चाँदी से भी,

ज्यादा कीमती है

ख़ुदावंद तू हीरे से भी

ज्यादा खुबसूरत है

और तेरे सिवा मैं चाहूँ

कुछ भी नहीं

ख़ुदा का बेटा जल्दी आएगा,

और क्या भला वो

तुझको भी तैयार पाएगा

1. मुए और जिन्दा सब जलाल पाएँगे

वो आँख की एक झपकी में

उठाए जाएँगे

तो ये बता क्या तू भी उठाया जाएगा

2. पौलुस, पतरस और यूहन्ना

सब तैयार थे

ईमान में तमाम वो तो पाएदार थे

ईमान तेरा क्या वैसा ही पाया जाएगा

3. तौबा करो आगे बढ़ों

कोई है गर अभी

आता है यीशु जल्दी

इसमें कोई शक नहीं

सब सन्तों के समेत

वो हवा में आएगा

1. ख़ुदा से मांगो मिलेगा

उसका वादा है वो देगा-2

उसके वादे पे ऐतेबार करो

को.  ख़ुदा से प्यार करो-3

2, वोही तो राह है सच है

वोही तो जीवन है-2

और उसने रूह जो भेजी है

साथ हरदम है-2

वो सदा साथ चलेगा

उसका वादा है चलेगा

उसके वादे पे ऐतेबार करो

 3. पहले उसकी बादशाहत

उसकी राह चुनो

तुमको दुनिया की हर एक चीज़ भी

वो देगा सुनो-2

वो जो कहता है करेगा

उसका वादा  है करेगा-2

उसके वादे पे ऐतेबार करो

खुल गया आसमाँ है

हैरत में सारा जहान है

फरिश्तों ने आकर इस ज़मी पर

खोला नजात का राज़ है

खुल गया आसमाँ है

1. फरिश्तों ने मरियम से यूँ कहा

अनुग्रह परमेश्वर का तुझ पर हुआ-2

ना डर तू मरियम, तू बेटा जनेगी

करेगा सदा जो इस दुनिया पे राज

2. चरवाहों ने देखा ऐसा जलाल

जिससे रोशन हुआ ये जहान-2

मजूसी भी उसको दण्डवत्‌ करें

देने आया है जो जीवन का ताज

खुल जायेंगी किताबें,

जब भी हिसाब होगा

इंसाफ़ का तराजू,

यीशु के हाथ होगा

1. जो भी तू कर रहा है

यीशु वो देखता है-2

हर पल का तुझको इंसां-2

देना हिसाब होगा…इंसाफ़ का…

2. आजा अभी भी मुड़कर

यीशु बुला रहा है-2

वर्ना ये याद कर ले,

तेरा ही नाश होगा…इंसाफ़ का…

3. कदमों में उसके रो ले,

तौबा गुनाह से कर ले-2

फ़िदिया मसीह ने दिया

माफ़ी तू आज ले ले…इंसाफ़ का…