Skip to content
Home » Songs » Page 55

Songs

कलवरी के पास खड़ा हो,

खुन की धार को देखता जा

तेरे पापों का यही दाम,

दिया है मसीह यीशु ने

1. हर एक आँख उसे (देखेगी-2)

बादलों पर आते हुए

छेदा था जिन्होंने उसे,

छाती पीटकर सिज़दा करेंगे

2. ये हुआ सब तेरे लिए,

 तूने भी उसे छेदा था

 फिर भी प्यार से वह बुलाता,

जाता क्यों नही उसके पास

3. ए नादान क्यों जाता उदास,

 कर कबूल चश्में में नहा

 सारे दाग मिटा पापों के,

 रहेगा आराम ख़ुशी से

4. जल्दी वक्त गुजरता जाता है,

   रात अंधेरी आती है

  तौबा का दरवाजा होगा बन्द,

  कुछ न होगा फिर पछताने से

  5 कबर का वह तौड़कर बन्ध,

  उपर गया भेजा रूह-ए-पाक

  तुम्हें लेने जल्दी आता है,

  हो तैयार उससे मिलने को

https://www.youtube.com/watch?v=op7Wug1inNg

को. कलवरी पर यीशु मुआ-2

वहाँ जीवन का सोता निकाला

पापी प्यास तू अपनी बुझा-2

1.  उसके पंजर में भाला छिदा उसके हाथों में कीले ठुके

उसने क्या क्या दुःख न सहा-2

2.  उसके लहू से ले तू नहा

साफ होंगे तेरे गुनाह

वह सब के लिए है मुआ-2

3. हे पापीयों तुम भी पीओ,

हे धर्मियों तुम भी पीओ

वह सब क लिए है मुआ-2

4. वह सूली पे है चढ़ गया,

कहा उसने कि पूरा हुआ,

द्वार मुक्ति का खोला गया

https://www.youtube.com/watch?v=6VlMKYqwAJk
https://www.youtube.com/watch?v=oa_jYpmmj74

Koकिसने बनाया (फूलों) को-3

किसने बनाया (सूरज) को-3

परमेश्वर जो स्वर्ग में है

1. तारों             2. चिड़ियों

3 पेड़ों               4. मछिलयों

5. मुझको           6. आपको

1. करते हैं तेरी हम स्तुति

ह्रदय की गहराईयों से-2

येशु तू ही हैं, तू ही हैं हमारा प्रभु-2

को. महिमा हो तेरी,

महिमा हो तेरी…

2. आत्मा और सच्चाई से

तेरी आराधना करें-2

येशु तू ही हैं, तू ही हैं हमारा प्रभु

1. कीमती वायदा बाप ने दिया

जिस से खुश है मेरी जान

उसने उलफत से फ़रमाया

मैं हूं तेरा निगहेबान

को. निगहेबान हूं निगहेबान हूं
में हूं तेरा, निगहेबान
जब तक सफ़्फर तू करेगा,
मैं हूं तेरा, निगहेबान

2. इम्तिहान में जब में होता,

जब में होता हिरसान

बाप का कौल तब याद आ जाता

मैं हूं तेरा निगहेबान

3. मौत की वादी जब आवेगी

मैं ना होऊंगा परेशान

क्यूंकि बाप ने मुझ से काहा

मैं हूं तेरा निगहेबान

4. दहशत के जब बादल आ जाए

मुझ को करता है हैरान

तब में बाप की बात याद करता

में हूं तेरा निगहेबान

को. कितना मधुर समय है-2

जब मेरा यीशु मुझको

चरणों में है बिठाता

मुझको खाली करके

आत्मा से भरता जाता-2…

1.  मुझको हरी हरी घास में चराता जीवन जल भी पिलाता-2

मुझको है बचाता

जीवन में सुख वह लाता-2

2.  चाहे मैं घोर अन्धकार से चलूँ, पानी से भी न डरूँ-2

तेरी सोठी और लोठी से

मन मेरा शान्ति है पाता-2

कितना हसीन वादा ये,

किया ख़ुदावंद ने

कितना हसीन वादा ये,

किया ख़ुदावंद ने

जहाँ दो या तीन जमा हों,

मैं हूँ हाज़िर उनमें

जहाँ दो या तीन जमा हों,

मैं हूँ हाज़िर उनमें

1. तुझे अकेला ना छोड़ूँ मैं,

रूह अपनी भेजूँ

तुझे अनाथ भी, ना छोड़ूँ,

एक मददगार भेजूँ

यीशु के सिवा ये,

बात कही किसने,

2. दस्तक वो देता है चाहे,

हर दिल में आना

भरता उसको रूह से अपनी,

जिसने उसे जाना

जिसका बने है माली वो,

कलियाँ लगे खिलने

कितना महान परमेश्वर-3

जिसकी सेवा करते हम

1. आओ तालियाँ बजाएं हम-3

प्रभु की स्तुति करें हम

2. आओ झूमें नाचें गायें हम-3

प्रभु की स्तुति करें हम

3. अपने हाथों को उठायें हम-3

प्रभु की स्तुति करें हम

क्रूस ही तेरा निशान,

आगे बढ़ ऐ जवान,

पीछे न हटना कभी,

यीशु है तेरी चट्टान-2

1. तेरे ख़ातिर आया जगत में,

तुझको बचाने को-2

तेरे लिए ही, यीशु ने खोला-2

मुक्ति के द्वार को,

2. मेरी नैय्या मेरी मझधर में डूबी,

कौन लगावेगा पार-2

केवल यीशु हो सकता है-2

तेरी नैय्या का पतवार,

क्रूस पर, क्रूस पर,

है ये कौन लहू लुहान,

मेरा स्वामी, मेरा नाथ,

मेरे खातिर देता जान

1. इस महान प्यार को,

मैंने ठुकरा दिया,

इस महापाप को,

हे प्रभु कर क्षमा

2. पाप से करने प्यार,

जाऊँगा अब मैं क्या?

तेरी सन्तान मैं बना,

मैं प्रभु जीऊँगा

3 आये क्लेश कितने भी,

हानि हो हर कहीं,

क्रूस के, प्रेम को,

भूलूँगा मैं नहीं।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LNm-4sGkcko[/embedyt]