क्रूस पर खास, क्रूस पर खास,
होगी मेरी नज़र;
जब तक मेरी रूह खुश हो
जावेगी आसमान पर
1. यीशु रख सलीब के पास,
चश्मा जहाँ बहता;
मिलता मुफ़्त जो सभों को,
कलवरी से निकलता
2. क्रूस पर खास मैं गुनहगार,
प्यार को देख खुश हुआ;
वहाँ दुःख मुसीबत में,
मेरा मुंजी मुआ
3. क्रूस के पास ऐ बर्रे खास,
देखूँ तेरे दर्द को;
चलूँ जब मैं रोज़ व रोज़,
पनाह ख़ास सलीब हो
4. क्रूस के पास मैं ठहरूँगा,
इस उम्मेद को रखके;
कि सुनहरे वतन में,
पहुँचूँगा इस धार से
क्रूस ही के पास जहाँ खून बहा,
दब के गुनाहों से मैं गया
खून से वहाँ ये दिल साफ हुआ,
उसकी हो तारीफ़,
उसकी हो तारीफ़-2
खून से वहाँ ये दिल साफ हुआ,
उसकी हो तारीफ़
1. दूर हैं गुनाह मेरे बिल यक़ीन
दिल में अब यीशु है तख्तनशीन,
क्रूस ही का गीत, मुझको है शीरीन,
2. क्रूस का वो चश्मा है बेशबहा
खुश हूँ कि मैं उसके पास गया,
खूब मुझको यीशु ने साफ किया,
3. आ देख ये चश्मा है
साफ शफ़्फ़ाफ़,
आ ताकि हों तेरे गुनाह माफ़,
आ इसी वक्त अभी हो तू साफ़,
करता हूँ मैं तेरी चिन्ता
तू क्यों चिन्ता करता हैं
आँसुओं कि घाटियों में
हाथ न छोडूंगा तेरा-2
1 मेरी महिमा तू देखेगा
ख़ुद को मेरे हाथो में देदे-2
मेरी शक्ति मैं तुझको देता हूँ
चलाऊँगा हर दिन इसी जगह में-2
2 सभी तुझको भूलेंगे तौभी
क्या मैं तुझको भूलूँगा कभी-2
अपने हाथों में तुझे उठाकर
चलाऊँगा हर दिन मेरी कृपा में-2
3 अब्राहम का मैं परमेश्वर हूँ
अद्भुत कार्य क्यूँ न करूँगा-2
लाल सागर में रास्ता दिया
आज भी मैं करने के योग्य हूँ-2
करते हैं तेरी हम स्तुति
ह्रदय की गहराइयों से-2
येशु तू ही है, तू ही है
तू ही है हमारा प्रभु-2
महिमा हो तेरी – 4
आत्मा और सचाई से,
तेरी आराधना करें
ऊँचा और ऊँचा सबसे ऊँचा
रहे तेरा नाम
महिमा हो तेरी…
2. प्रभु मेरा जीवन तूने
कितनी आशीषों से भरा
इसलिए मैं करता हूँ प्रभु से प्यार
इसलिए मैं कहता हूँ
प्रभु से प्यार है मुझे
और ऊँचा ऊँचा तेरा नाम रहे
महिमा हो तेरी-4
3. प्रभु आपनी आत्मा को भेज
सारे फलो से भर दे
प्रभु अपने योग्य बना,
और अपना बना
इसलिए मैं कहता हूँ
प्रभु से प्यार है मुझे
और ऊँचा ऊँचा तेरा नाम रहे
महिमा हो तेरी-4
क्या दिन ख़ुशी का आया,
क्या दिन ख़ुशी का आया
रहमत का बदल छाया,
दुनिया का मुंजी आया
आ… हा… हा…. हल्लेलुयाह
1. जिब्राएल फ़रिश्ता आया
पैगाम ख़ुशी का लाया
सब लोगो को सुनाया
आ… हा… हा…. हल्लेलुयाह
2. वो तीन मजूसी आये
सोना मुर लोबान लाये
येशु को नज़र चढ़ाये
आ… हा… हा…. हल्लेलुयाह
3. और देखो गड़रिये आये
भेड़ों के बच्चे लाये
येशु को भेंट चढ़ाये
आ… हा… हा…. हल्लेलुयाह
4. पूरब से निकला तारा
मारा उसने लश्कारा
रस्ते को हुआ सहारा
आ… हा… हा…. हल्लेलुयाह
1. कब तक ख़ुदा मेरे कब तक-2
ए ख़ुदा मुझ पे अपना कहर न दिखा
अब तो मुझ पे रहें कर की मैं मेंर चला
मुझ को दे दे शिफ़ा-2
बेकरारी मेरी जाँ की बढती रहेगी
कब तक ख़ुदा मेरे कब तक-2
2. ए ख़ुदावंद तू अब
मेरी जां को छुडा
अपनी रहमत की खातिर से
मुझ को बचा
मर के कैसे करूँगा तुझे याद मैं
कब्र में शुक्र कैसे करूँगा अदा
मैं तो करहाते करहाते थक ही गया
और कब तक ख़ुदा मेरे कब तक
3. मेरे बिस्तर पे है आंसुओं की नमी
मेरी आँखे भी रो-रो के जाती रही
ए मेरे दुश्मनों तुम ये सुनलो ज़रा
मेरे मालिक ने सुनली है मेरी दुआ
है वो दुश्मन मेरे बेकरार
और शर्मिंदा
रहमत ख़ुदा तेरी रहमत……
1. ऐसी रोटी दे मुझको,
ऐसा पानी दे मुझको,
खाकर मैं भूखा न रहूँ,
पीकर मैं प्यासा ना रहूँ
को. मेरे येशु येशु,
मेरे येशु, येशु-6
येशु मसीह की जय।
2. तेरा वचन रोटी मेरी,
तेरा वचन पानी मेरा,
तेरा वचन रोटी मेरी,
तेरा वचन पानी मेरा,
खाकर मैं भूखा न रहूँ,
3. तेरा मस्सा रोटी मेरी,
तेरा मस्सा पानी मेरा,
तेरा मस्सा रोटी मेरी,
तेरा मस्सा पानी मेरा,
ऐसा तू मिला रूबरू-4
पाक रूहे मिल गया मुझे छू-2
मेरे प्यारे यीशु…प्यारे प्यारे यीशु
1. मेरी सारी कमज़ोरियां
मेरी सारी ख़मोशियां-4
सब ले गया है तूं…पाक रूहे
2. तेरी हम्द गा रहा-4
ज़र्रा-ज़र्रा मेरा लू-लू
पाक रूहे गया छू…पाक रूहे
3. टूट गए सारे बंधन-4
पाप धो गया जो लहू
पाक रूहे गया मुझे छू-4
एक दिन हम स्वर्ग जाएंगे
आओ नाचे गाएं ख़ुशी मनाएंगे
मैं भी जाऊँगा तुम भी जाओगे
सभी जाएंगे जो विश्वास में हैं
1. क्या रखा हुआ है इस दुनिया में
जो भी देखो है फसा हर बुराई में-2
सोच ज़रा तू इन बातों को-2
पकड़ ले अभी भी इन बुद्धियों को-2
2. जिस तरह सफ़र में तू बैठा हुआ है
उसके दिल में भी धोखा भरा है-2
सोच ज़रा तू इन बातों को-2
यीशु पूरी करेगा आशा को-2
3. जो भी चाहिए तुझे मिलेगा यीशु से
आज ही पुकार ले उसको दिल से-2
सोच ज़रा तू इन बातों को-2
खुशियों का जीवन ले ले आज तू-2
1. एक छोटा दीया प्रभु का
दूर चमकने दो-3
हर जगह, हर समय रोशनी दो-2
2. इसको ले जा के फूँक दूँ क्या
नहीं चमकने दूँ-3
3. टोकरी के नीचे रख दूँ क्या,
नहीं चमकने दूँ-3