Skip to content
Home » Songs » Page 57

Songs

एक माँ की तरह

प्रभु शांति देता है-2

1. सीने से लगाएगा

संकट सब मिटाएगा-2

2. कभी ना छोड़ेगा

कभी ना त्यागेगा-2

3. तेरे लिए वो मरा

तेरे पाप सब उठा लिया-2

इक आग हर दिल में
हमको जलाना है
भटके हुए दिल को
प्रभु से मिलाना है

1. संसार की आशा भरी

नज़रें हम ही पर हैं

उद्धार का संदेश भी

कांधों के ऊपर है

एक दीप से लाखों दिये-2

हमको जलाना है

2. भटके हुए दिल को

प्रभु से मिलाना है

इतने सरल ये रास्ते

कल ना खुले होंगे

प्रचार के अवसर हमें

हासिल नहीं होंगे

तैयार रहना कल हमें-2

ख़ुद को मिटाना है

भटके हुए दिल को

प्रभु से मिलाना है

एक खून की नदी जारी है,

यीशु की सूली से

और जो कोई उसमें नहायेगा, यक़ीनन साफ़ होगा

मैं जानता हूँ, मैं मानता हूँ,

यीशु मेरे लिए,

सलीब पर हुआ था बलिदान,

बचाने को मुझे

1. एक नूर था चमका सूली से,

यीशु की मृत्यु में

और जिसमें चमकेगा ये नूर,

निश्चय पापों से शुद्ध

मैं जानता हूँ, मैं मानता हूँ,

यीशु मेरे लिए,

सलीब पर हुआ था बलिदान,

बचाने को मुझे-2

2. ऐ गुन्हेगार क्यों है बेज़ार,

क्यों दुःख में रहता है

अब मोड़ ले अपनी राहों को,

यीशु बुलाता है

ये जान ले तू, ये मान ले तू,

यीशु तेरे लिए

सलीब पर हुआ था बलिदान,

बचाने को तुझे-2

ऐ हमारे बाप, तू जो आसमान में है,

तेरा नाम पाक माना जाए,

तेरी बादशाह आए

1. जैसे तेरी मर्ज़ी

आसमान में पूरी होती,

वैसी तेरी मर्ज़ी जगत में पूरी हो जाए

2. रोज़ की रोटी हमारी,

आज हमको दे दे

जीवन की रोटी तू है,

तू ही हमारा बल है

3. जिस तरह हम अपने,

अपराधी को माफ़ करते,

उस तरह तू हमारी,

अपराधों को माफ़ कर दें

4. हमें आजमाइशों में,

जाने तू न दें,

बल की बुराई से बचा,

तेरी राह पर चला

5. क्योंकि आसमानी बादशाहत, और कुव्वत, कुदरत

जर्रो-ओ-ज़मीन का जलाल है

हमेशा तेरी आमीन

ऐ ख़ुदावंद मुझको जाँच,
मेरे दिल की हालत जान
जो हो गलती तू सुधार,
मानूँगा तेरा आभार

1. प्रभु तू मेरा उठना और,

बैठना सब जानता है,

सदा तू रहता है मेरे साथ,

कैसे करूँगा मैं फिर अपराध

2. मेरे विचारों को तू दूर से,

जानता है कि कैसे हैं

जितने किये मैंने गंदे विचार,

उनको मिटाकर भर अपना प्यार

3. तेरी इच्छा पे मैं चलूँ,

यही है मेरे जीवन का आधार,

जब तक जीयूँगा मैं तेरे लिये,

सेवा करूँगा मैं तेरे लिये

1. ए दुनिया के लोगो,

ऊँची आवाज़ करो

गाओ ख़ुशी के गीत,

उसका गुणगान करो

को. इबादत करो
उसकी इबादत करो-2

2. याद रखो के वही एक ख़ुदा है

हम को ये जीवन उसी ने दिया है

उस चारागाह से हम सब है आये

हम्दो सन्ना के हम गीत गाए

रब का तुम शुक्र करो,

ऊँची आवाज़ करो

गाओ ख़ुशी के गीत,

उसका गुणगान करो

इबादत करो,
उसकी इबादत करो-2

3. नामे ख़ुदावंद कितना मुबारक

मेरा ख़ुदावंद कितना भला है

रहमत है उसकी सदियों पुरानी

वफ़ा का अज़ल से येही सिलसिला है

उस पर ईमान धरो,

उसके घर आओ चलो

गाओ ख़ुशी के गीत,

उसका गुणगान करो

इबादत करो उसकी इबादत करो
ए मेरे मन,
प्रभु की तू आराधना कर
क्यों की वो भला है-2

1. उपकार किये है तुझ पर,

जब तूने नहीं जाना

फिर भी गले जगाया,

क्योंकि येशु भला है

2. जब जा रहा अन्धकार से,

हाथ पकड़ कर चलाया

ले आया उजियाले में,

क्योंकि येशु भला है

3. विश्वास हीन था तू,

विश्वास तुझे दिलाया

अपना प्यार जताया,

क्योंकि येशु भला है

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0_HDzIBnAh8[/embedyt]

उसने दाखरस और तेल उंडेला,

मेरी आत्मा को चंगा किया

यरीहो के किनारे अधमुआ पड़ा,

उसने दाखरस और तेल उंडेला

यीशु-3 मैंने उसे पा लिया-3

मैंने यीशु को पा लिया

उठ हो प्रकाशमान,
तेरा प्रकाश आया है
यहोवा का तेज़ तेरे ऊपर,
उदय हुआ है

1. देख पृथ्वी पर अंधियारा,

लोगों पे छाया हुआ है

तेरे ऊपर यहोवा उदय-2

होगा तुझ पर प्रकट होगा

2. और अन्य जातियाँ

तेरे पास आयेंगी

राजा तेरे आरोहण के-2

प्रताप की ओर आयेंगे

उसका एक वादा है

और वो निभायेगा-2

मुझको साथ ले जाने

मेरा येशु आयेगा-3

1. वक्त वो जब होगा

कौन जाने कब होगा-4

प्यार का मसीहा वो

पर ज़रूर आयेगा

2. जागते ही रहना तुम

तुम कही न सो जाना-4

दिल तो ले चुका है वो

रूह ले जायेगा

3. उसका इंतज़ार है

मुझको उस से प्यार है-4

येशु राजा आयेगा

येशु राजा आयेगा