Skip to content
Home » Songs » Page 59

Songs

1. इम्मानुएल के लहू से

एक सोता भरा है

जो पापी उसमें लेवे स्नान

रंग पाप का छूटता है

2. वह डाकू क्रूस पर उसे देख

पाप मोचन पाया तब

हम वैसे दोषी उसी में

पाप अपना धौंवें सब

3. जब तक मसीह की मंडली पूर्ण सब पाप से बच न जाए

तब तक उस अनमोल रक्त का गुण् न कभी होगा क्षय

4. मैं जब से तेरे बहते घाव

विश्वास से देखता हूँ

मोक्षदाई प्रेम को गा रहा

और गाऊं मरने  लो

5. और जब यह लड़खड़ाती जीभ कबर में चुप रहें

तब तेरी स्तुति करूँगा, 

और मीठे रागों से.

1. इब्तदा में कलाम था

और वो ख़ुदा के पास था

वो कलाम ख़ुद ख़ुदा ही था

पहले से उसके साथ था

इब्तदा में………

2. उसमें ही सब कुछ पैदा हुआ

उसके बिना तो कुछ भी ना था

3. थी उस कलाम से ही ज़िंदगी

थी वो ही इंसान की रोशनी

4. वो नूर चमका, अंधेरों में

अंधेरा उसको समझा ना था

ओहो मसीह आया,
ज़मी पर ख़ुशी होती है,
ओहो ख़ुशी होती है, सारे आसमां
आसमां–5, ओहो मसीह…

1. अपने गल्ले की करते रखवाली

गड़रिये बारी बारी, हो जैसे पासबाँ

पासबाँ–5, ओहो मसीह…

2 इक चमका सितारा बड़ावाला

कि जिससे हुआ रोशन

तमाम वो मैंदान

वो मैंदान–5, ओहो मसीह…

3. इक लश्कर तब आया आसमानी

सुनाई स्वर्गीय वाणी

बहुत ही खुश इहलान

खुश इहलान–5, ओहो मसीह…

4. रब को ऊपर बड़ाई

नीचे सुलह सलामती हो

मिन्नत हो राज़ी सब इंसान

सब इंसान–5, ओहो मसीह…

https://www.youtube.com/watch?v=sdjiTFUSU9E
ओ आकाश और सूर्य चंद्रमा
स्तुति करो सारा भूमंडल

1. यीशु ने तुझसे प्रेम किया

तेरे लिये अपना प्राण दिया

नरक से आत्मा को बचा लिया

अनंत जीवन सबको दिया

2. अनुग्रहकारी प्रिय यीशु

धर्मी होकर दु:ख वो सहा

हरा दिया बैरी शैतान को

मृत्यु पर यीशु विजयी हुआ

3. दूतों ने सुनाया सुसमाचार

यीशु जी उठा है ज़रूर

जाके बताओ यह समाचार

गाते बजाते गाते जय जयकार

ओ मैंने पहले से कह दइ
मसीह मरियम को जायो रे-3

1. स्वर्ग लोक से चला फ़रिश्ता

डिग मरियम के देस-2

मरियम से वो यूँ कर बोला

तेरे बेटा होगा रे…ओ मैंने…

2. ये सुन कर के मरियम बोली

सुनो फ़रिश्ता रे-2

ब्याह हुआ न अब लो

मेरा कैसे होगा रे…ओ मैंने…

3. ये सुनकर के फ़रिश्ता बोला

मैं बतलाऊँ  रे-2

ख़ुदा बाप की कुदरत

तोह पे साया डाले रे…ओ मैंने…

आत्मा प्रभु का
प्रेमी आत्मा प्रभु का
अभी तू आजा
हमारे बीच में
अपनी आशीष उँण्डेल-2

1. प्रभु के सीने पे मैं

सिर रखकर आराम पाऊँ-2

प्यासा हूँ मैं तेरे प्रति

प्यार दिला मुझे आ-2

2. आत्मा के वरदानों से

तृप्त कर दे मुझे-2

जाग उठूँ मैं जलने पाऊँ

ज्योति चम्का मुझ में-2

आँखे हमारी खोलिये प्रभु जी,
तेरे ही दर्शन को हम निहारें-2

1. प्यारे प्रभु ने आकर ज़मीन पर,

कैसे किया है हमसे मिलन-2

2. क्या जाने कब हो तुझसे मिलन-2

हमको तू ऐसा प्रतिदिन बड़ा

3. गाएँगे हम तो तेरी महिमा,

चाहे सुख हो, चाहे दु:ख भी हो-2

4. प्यारे प्रभु जी, तू ही खुदा है-2

जाने तुझे यह दुनिया सारी   

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=U7kNJSRoCv8[/embedyt]

1. आनन्द आनन्द आनन्द है

अब्दी मोहब्बत से हमें प्रेम किया                     

अपना बेटा हमें बना लिया                    

यह हमारा सौभाग्य है

को. हाल्लेलूयाह सदा गाऐंगे                      
हम प्रभु यीशु के लिए

2. आनन्द आनन्द आनन्द है                      

   आनन्द के तेल से मस्सा किया है                

   पवित्र स्थान में दाखिल हुआ                    

   यह हमारा सौभाग्य है

3. आनन्द आनन्द आनन्द है                      

   प्रभु की स्तुति करना आनन्द है                  

   प्रभु की सेवा करेंगे सदा                      

   यह हमारा सौभाग्य है

4.  आनन्द आनन्द आनन्द है

       प्रभु के आगमन की ख़ुशी है

       ले जायेगें हमें ललकार के साथ

       यह हमारा सौभाग्य है

5. आनन्द आनन्द आनन्द है

   सिय्योन जलाल में वास करेंगे

   बाप के दाहिने बैठ जायेंगे

   यह हमारा सौभाग्य है

आराधना हम लाए है,

चरणो में तेरे प्रभु

पूजन को हम आए है,

चरणो में तेरे प्रभु-2

1. क्या चढ़ायें हम,

कुछ भी नहीं हमारा

ये जीवन भी, यीशु मसीह है तुम्हारा

जान देकर तूने,

कर दिया तेरा जीवन हमारा

आराधना हम लाए है…

2. तेरे प्यार के बदले,

क्या करे समर्पण

होठों की हर एक स्तुति,

करते है तुझको समर्पण

एक ऐसी कृपा तू करना,

तेरे चरणों में सदा हमको रखना, आराधना हम लाए है…

आनंदित रहो प्रभु में आनंदित रहो
मैं फिर से कहता हूँ
सदा आनंदित रहो (हो-2

1. जब तुम्हारा मन बोझिल

चलते चलते तक गए हो-2

अपना बोझ प्रभु पर डाल दो

उसको है तुम्हारा ख़याल-2

2. जब तुम्हारा प्राण व्याकुल हो

जीवन में निराशा हो-2

रख अपना भरोसा प्रभु पर

जीवन को आनंद से भरेगा-2

3. जब तुम्हे लोग सताया करे

प्रभु के कारण तुम्हारी निंदा हो-2

हिम्मत न हारो सब कुछ सह लो

स्वर्ग में है तुम्हारा बड़ा प्रतिफल-2