Skip to content
Home » Songs » Page 60

Songs

आखिरी नरसिंगा
फूँका जानेवाला है
तेरा मेरा सबका
यीशु आनेवाला है
तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा

1. पहले तो मसीह में मु्र्दे जी उठेंगे

बाकी जो हम ज़िंदा हैं बदल जायेंगे

पल भर में यह देखो सब कुछ होने वाला है, तू कहाँ होगा…

2. तेरे दिल के सारे गम बढ़ते जायेंगे

बीत गये जो लम्हें तेरे पास न आयेंगे

दुनिया में तू तन्हा ही रह जानेवाला है

तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा…

3. तेरी दौलत, तेरी शौहरत काम न आयेगी, ये

सब चीज़ें प्यारे तेरे साथ न जायेंगी, सब चीज़ों

का खात्मा जल्दी होनेवाला है, तू कहाँ होगा…

1. आसमानी ख़ुशी से भर दे मुझको

गीत नया दिल में ला

को. उतर आ उतर आ…
आए रूहे पाक उतर आ…

2. अमृत जल प्रभु मुझको पीला दे

दिल मेरे की, प्यास बुझा दे

चश्मा बन के उच्छल आ

3. आसमानी रोटी, मुझको खिला दे

कमज़ोर दिल को, तगड़ा बना दे

भरपूर कर के रजा

4. पाक रूह आ मेरे,

दिल के अंदर, बन जाओं मैं,

तेरा मंदिर, अपनी राह दिखा

1. आसमान के नीचे, और घरती पर

सबसे उंचा है प्रभु यीशु तेरा नाम-2

पवित्र आत्मा देता प्रभु

को. यीशु तेरा नाम-2 सबसे ऊंचा

2. शांति देता है प्रभु,

यीशु तेरा नाम-2, सबसे उंचा…

3. आनंद देता है प्रभु,

यीशु तेरा नाम-2, सबसे उंचा…

4. चंगाई देता है प्रभु,

यीशु तेरा नाम-2, सबसे उंचा…

5. अभिषेक देता है प्रभु,

यीशु तेरा नाम-2, सबसे उंचा…

6. सामर्थ देता है प्रभु,

यीशु तेरा नाम-2, सबसे उंचा..

7. मुक्ति देता है प्रभु,

यीशु तेरा नाम-2, सबसे उंचा..

8. अनंत जीवन देता प्रभु,

यीशु तेरा नाम-2, सबसे उंचा…

https://www.youtube.com/watch?v=z1K3V90hHHc
आया मसीह दुनिया में तू,
पापीयों को बचाने को
लाये ईमान जो बेटे पर
करेगा पार इस दुनिया को

1. दुनिया गुनाह में डूब रही थी

सादिक गुमराह हो रहे थे

छोड़ा आसमान, बना इंसान,

मिली नज़ात इस दुनिया को

2. बैतलहम के मैंदानों में

गडरिये रात सो रहे थे

सुना फरिश्तों की ज़ुबान,

पैदा हुआ है ख्रीस्त निधान

3. आलिमों ने, किताबों से

पढ़ी पैदाइश की तफ़सील

चल दिये वो भी ऊँटों पर

तारे हयात का पीछा कर

आदर के योग्य वो
महिमा के योग्य वो
स्तुति के योग्य है वो-2

मेंम्ने के खून से छुडाया मुझे

आत्मा को आज़ादी दी

1. आदि और अन्त तू ही है,

अल्फा और ओमेगा तू ही है,

दूतों की स्तुति तू ही है,

बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है,

को. यीशु तू महान है,
यीशु तू अच्छा है,
यीशु तू जिन्दा है,
यीशु तू धन्य है,
दूतों की स्तुति तू ही है,
बुद्धि और सब ज्ञान तू ही है,
राजाओं का राजा तू ही है,
प्रभुओं का प्रभु तू ही है

3. जीवन भरा पाप से मेरा,

जग अन्धेरा और अशुद्ध सारा,

मेरे पापों से बचाने को,

मेरे लिए जीवन दिया है,

4. सारे गुनाहगारों के लिए,

अपना खून बहाया यीशु ने,

खाई कोड़ों की मार भी,

दी सलीब पर उसने अपनी जान,

5. वायदा किया है तू ने,

वायदा तू करता है पूरा,

वायदे के लिए आते है,

बरकतों की बारिश अब उण्डेल,

6. न्याय करने आने वाला है,

न्याय के साथ राज करने को,

धर्मियों को लेकर न्याय से,

सिंहासन पर राज करेगा

आओ जग के लोग सब ही
यीशु राजा बुलाता है

1. जग में जिसका स्थान नहीं है

जग में जिसका मान नहीं है

राज तुम्हें देने के लिए

यीशु राजा बुलाता है

2. जग में तुम हो भूखें मरते

तुम हो प्यासे मरते

भोजन जल अब मुफ्त में देने

यीशु राजा बुलाता है

3. सिर पर कांटों का ताज़ निशानी

छाप है उसकी बहती पसली

छेदे हाथ पसारे हुये

यीशु राजा बुलाता है

4. आओ भाइयों आओ बहनों

आओ उसको परखो देखो

सारा भार उठाने के लिए

यीशु राजा बुलाता है

आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें
अपने सारे ह्रदय से वंदना करें
उसके फ़ाटकों में स्तुति करें
और ललकारें

1. जिसने बनाया हमें,

वो है हमारा आधार

जिसने दिया हमको साथ,

वो है हमारा उद्धार

उसकी हो जय जय, हो आराधना

वो है प्रभुओं का प्रधान

2. अपने पूरे तन मन से,

हम उसकी महिमा करें

वो है शिफ़ा और नज़ात,

उसकी प्रशंसा करें

वो है जग का दाता, और तारणहार

वो है प्रभुओं का प्रधान

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MHIs-VtSLYs[/embedyt]

आओ मैं तुमको मछुए बनाऊँ

मछुए बनाऊँ, मछुए बनाऊँ-2

1. गर तुम पीछे आओ,

गर तुम पीछे आओ

आओ मैं तुमको मछुए बनाऊँ,

गर तुम पीछे आओ

2. सुनो यीशु बुला रहा

तुम्हे आराम दे

3. बाइबल पढ़के दुआ करो

कि आगे बढ़ो

1 आओ आनन्द मनायें

आओ आनन्द मनायें

यीशु राजा मेरा हो गया,

इस सृष्टि का पालनहारा

मेरे हृदय का राजा हुआ, 

को. आह, आनन्द है
परम आनन्द है,
क्या यह मेरा सौभाग्य है,
इस सृष्टि का पालनहारा
मेरे हृदय का राजा हुआ-2

2. मेरे बालकपन से

उसने मुझे चुन लिया

मैं था भटका और दूर हो गया

उसकी करूणा ने

फिर भी नहीं छोड़ा

नया जीवन मुझे दे दिया

3. मैं बना रहूँगा प्रेम में अपने प्रभु के

चाहे कोई भी बाघा पड़े

उसकी आज्ञा को नहीं भूलूंगा

जब तक उसका आना न हो

4. प्यारा प्रभु आयेगा

संग में मुझे ले लेगा

ताकि उसके साथ मैं रहूँ

मैं मगन रहूँगा उसकी संगति में

वहाँ आनन्द ही आनन्द है