Skip to content
Home » Songs » Page 61

Songs

आये हैं हम तेरे चरणों में
लेकर हम स्तुति, हाल्लेलुयाह….

1. प्यारे मसीह आशीष दे हमें

आत्मा से तू भर दे हमें,

2. हम बच्चे हैं परमपिता के,

बढ़ना है हमें वचनों में,

3. मिलती है हमें तुझ से चंगाईया

देता तू हमें पापों से मुक्ति,

1. आराधना हम करते हैं,

पूरे दिल और मन से

तेरी महिमा गाते हैं,

को. और हम कहते हैं,
दिल से कहते हैं
और हम कहते हैं,
आ प्रभु यीशु आ
मुझ में हो तेरी महिमा

2. तेरे भवन में हम आते हैं

सारा आदर हम तुझको देते हैं

आसमानों में है,
मेरा भी एक मकान,
उसमें रहेंगे हम जाकर,
छोड़ेंगे जब ये जहाँ

1.  मैं काहे घबराऊँ,

मेरा भरोसा वही,

उसने किया है वादा,

वादा है सच्चा सही,

जगह बनाऊँ जाके,

अपने पिता के यहाँ,

2.  लिखा गया मेंम्ने की,

पुस्तक में मेरा भी नाम

मुझ पापी पर हुआ था,

उसके पूजन का ये काम

उसने बचाया है मुझको,

वो है बड़ा मेंहरबान,

3.  झूठे जहाँ में तसल्ली,

कभी नहीं पाओगे

यीशु के पास बोझ लाओ,

तभी आराम पाओगे

उसके संग रहेंगे हम जाके

छोड़ेंगे जब ये जहाँ,

आया रे, आया रे,

आया रे, आया रे-2

आया रे, येशु मसीह

इस दुनिया में आया रे-2

1.  तेरे लिए मेरे लिए,

तेरे लिए मेरे लिए

हमें बचाने आया मसीह

हमें मुक्ति देने आया रे-2

2. उसी का नाम मसीहा है,

उसी का नाम ईश्वर है

वही हमारी शक्ति है,

वही हमारी शांति है-2

 3 उसी का नाम आनंद है,

उसी का नाम ज्योति है

उसी का नाम जीवन है.

उसी का नाम मुक्ति है-2

आया है येशु आया है,

आया है येशु आया है
मुक्त ले साथ आया है,

मुक्त ले साथ आया है 

1  जंगल में मंगल दूत मिल गाते-2
    जय जय हो प्रभु जय जय हो-2

    शांति मेल लाया है-2

2  देखन गडिरये चले रात को-2

    दूतों से सुन के दूतों से-2

    मसीह मरियम का जाया है-2

3  पूरब देश से चले मजूसी-2

    तारे से देखो तारे से-2
    पता येशु का पाया है-2

4 येरूशलेम जा पूछन लागे-2
    किस घर जी राजा किस घर जी-2
    मुक्त का राजा जाया है-2

5 बैतलहम में मसीह को पाकर-2

    लोबान, मुर्र, सोना, लोबान, मुर्र-2

    नज़र उसकी चढ़ाया है-2

6  दास सुना जो प्रेम मसीह का-2

    तन मन से लोगो तन मन से-2
    शरण येशु की आया है-2

आराधना हो आराधना, 
ख़ुदावंद येशु की आराधना

1.   शांतिदाता की आराधना,

मुक्तिदाता की आराधना

2.   मेरे मसीहा की आराधना,

जीवनदाता की आराधना

3.   अल्फ़ा ओमेगा की आराधना,

सनातन प्रभु की… 

4.   राजाओ के राजा की आराधना,

प्रभुओ के प्रभु की…

5.   पवित्र प्रभु को आराधना,

प्रेमी पिता को आराधना 

6.  पवित्र दिल से आराधना, 

प्रेमी मन से आराधना

7.  दूतो के संग मिलके आराधना,

    स्तुति प्रशंसा…

आराधना होवे येशू की

स्तुति मेरे प्यारे प्रभु की-2

हर एक सांस मेरी

महिमा गाए यही

1. तू है हजारों में बड़ा

मेरा प्रिय यीशु मसीह-2

सुबह का तू तारा

मेरे प्रिय यीशु मसीह-2

तेरी प्रशंसा मैं करता रहूं

जब तक जिन्दा रहूं-2

2. तेरे राज्य आए

तेरी इच्छा हो पूरी-2

जैसे स्वर्ग में होती है

पृथ्वी पर हो पूरी-2

आराधना हो आत्मा से
आराधना हो सच्चाई से
हर एक जीव जिसमें हो प्राण
यहोवा की आराधना करें

1. यहोवा राफ़ा वो है

तेरा चंगाई देनेवाला

चंगा करता हाथों से छूकर

आ तू उसके पास-2

बहता उसका लहू क्रूस के तले-2

आये जो भी उसके पास देता वो छुटकारा- आराधना…

2. यहोवा शालोम वो है

तेरा शांति देनेवाला

अपनी आशीषों से वो भरेगा

तेरे जीवन को-2

महा सागर जैसी बाधाओं में

खोलेगा द्वार-2

पाप और श्राप होंगे दूर

यीशु के लहू से

3. यहोवा निस्सी वो है

तेरा विजय देनेवाला

शत्रु तेरे घेरे तुझको तू न घबराना-2

देख तेरे सामने प्रभु ने दे दी विजय-2

छुटकारा केवल यीशु ही में है

4. मैं जीवन भर यहोवा के

गीत गाता रहूँ

बना रहूँगा जब तक मैं गाऊँ

उसका भजन-2

प्रभु की सेवा करूँ जब तक है

मुझमें जान-2

चाहे सारी दुनिया करे मेरा अपमान

आराधना में है छुटकारा,
    आराधना में है चंगाई
    आराधना में है छुटकारा,
    आराधना में है चंगाई
    शरीर प्राण आत्मा में
    शांति आनंद देता है 
    जान से प्यारा प्रभु

1  प्रार्थना करें आराधना करें,

    वो अच्छा है कितना भला है-2

    छुटकारा पाए हमेशा-2

2  मांगोगे तो मिलेगा,

ढून्ढोगे तो पाओगे-2

खटखटाओ खुलेंगी

स्वर्ग की आशिषें

पाओ तुम उसे अभी,

3  प्रार्थना करें आराधना करें

    वो अच्छा है कितना भला है-2

    छुटकारा पाए हमेशा-2

4  प्रार्थना करो निरंतर,

प्रार्थना करो विश्वास से-2

धर्मी जन की प्रार्थना

विश्वास की प्रार्थना 

खोलती है सारे बंधन

आशीष तुझसे चाहते हैं,
हे स्वर्गीय पिता हम आते हैं

1  कोई खूबी है ना लियाकत,

    बक्शो हम को अपनी ताकत

    खाली दिलों को लाते हैं-2 

2  हमनें बहुत खताएं की हैं,

    रहे निकम्मे ज़फ़ाएं की हैं

    शर्म से सिर झुक जाते हैं-2

3  तुम हो शक्तिमान, प्रभुजी

    कुदरत तुम्हारी शान यीशु जी

    हम्द-ओ-सना हम गाते हैं-2

4 बंदे को तू कभी ना भूले

    दुःख सहे दुनिया में तूने

    उसी प्यार को चाहते हैं-2