Skip to content
Home » Songs » Page 62

Songs

आरास्ता हो, ऐ मेरी जान,
कि बिछा है अब दस्तरख्यान,
जांच अपने को आरास्ता हो
ख़ुदावन्द की जियाफत को

1  ख़ुदावन्द मैं हूँ खताकार,

    और हूँ हर बात में गुनहगार

    मैं बुरे पेड़ की डाली हूँ,

    और अछे फल से खाली हूँ

2.  तू अपने कामिल फ़जल से,

    आरास्तर्गी को मुझे दे

    बे-रिया गम गुनाहों का,

    और हक ईमान दे मुंजी का

3 ख़ुदावन्द मेरे तू हबीब,

    मैं तेरा बन्दा हूँ गरीब;

    मैं भूखा-प्यासा आता हूँ,

    आसूदा हुआ चाहता हूँ

4  मसीह ! निआमत तेरी हैं,

    उसी से दिल की सेरी है

    आरास्ता हो, ऐ मेरी जान,

    देख बिछा है एक दस्तरख्यान

आज और कल और अबद तक

येशु एक सा है

हम बदलते वो न कभी

उसके नाम की जय-3

1. वो है मेरा भला चरवाहा,

मेरा प्रेमी है

हरी हरी चराइयों में,

मुझको ले चलता है-2

2. सत्यानाश के दलदल में

मैं जब भी गिरता हूँ

आता है वो हाथों को थाम कर

मुझे ले चलता है–2

3. मुझको रोज़ वो शक्ति

देता शांति देता है

घायल मन को चंगा करता

मुझे संभालता है-2

आज का दिन
यहोवा ने बनाया है,
हम उसमें आनंदित हो,
आनंदित हों-2

1. प्रभु को महिमा मिले,

चाहे हो मेरा अपमान

वो बड़े मैं घटू,

रहे उसी का ध्यान-2

2. स्तुति प्रशंसा करें,

क्यों ना कुछ होता रहे

उसको हम भाते रहें,

चाहे जहाँ भी रहें-2

3. आता हूँ तेरे पास,

मुझको है तुझसे आस

मुझको कबूल कर ले,

पापों से शुद्ध कर दे-2

आया मसीह चरनी में तू, पापीयों को बचाने को,
    लाये ईमान जो बेटे पर,
करेगा पार इस दुनिया को

1. दुनिया गुनाह में डूब रही थी,

    सादिक गुमराह हो रहे थे,

    छोड़ा आसमान, बना इंसान,

    मिली नज़ात इस दुनिया को

2. बेथलहम के मैंदानों में, 

    गडरिये रात सो रहे थे,
सुना फरिश्तों की ज़ुबान, 

    पैदा हुआ है ख्रीस्त निधान

3. आलिमों ने, किताबों से, 

    पढ़ी पैदाइश की तफ़सील,

    चल दिये वो भी ऊँटों पर 

    तारे हयात का पीछा कर

4. समुद्र की सब लहरों पर,

    दुनिया की हर ज़ुबानों पर, 

    है उसका नाम, है उसका काम,

    सारा जहां लाए ईमान

आवाज़ उठायेंगे,
हम साज़ बजायेंगे,
    है यीशु महान अपना
ये गीत सुनायेंगे 

1.   संसार की सुंदरता में,

है रूप तो तेरा ही,

इन चाँद सितारों में,

है अक्स तो तेरा ही

महिमा की तेरी बातें,

हम सबको बतायेंगे,

2.  दिल तेरा खज़ाना है,

इक पाक मोहब्बत का,

   थाह पा न सका कोई,

सागर है तू उल्फत का,
हम तेरी मोहब्बत से,

दिल अपना सजायेंगे, 

3. ना देख सका हमको,

तू पाप के सागर में,
और बनके मनुष्य आया,

तू पाप के सागर में,
मुक्ति का तू दाता है,

दुनिया को बतायेंगे,

https://www.youtube.com/watch?v=h0I6vFFh6jI
अति सुंदर, तू वर्णन से परे,
लफ़जो के लिए भी अद्भुत
बयान के भी है तू अपार
देखा ना सुना है कभी
समझे कैसे, तेरा ज्ञान है असीम
कौन नापे, तेरे गहरे प्रेम को
अति सुंदर, तू वर्णन से परे
तेजस्वी राजा विराजमान

1. मैं खड़ा, हूँ खड़ा, तेरी आदर में

मैं खड़ा, हूँ खड़ा, तेरी आदर में

पवित्र  ख़ुदा, तारीफ़ के काबिल

हूँ खड़ा, तेरी आदर में

2. मैं खड़ा, हूँ खड़ा, तेरी आदर में

मैं खड़ा, हूँ खड़ा, तेरी आदर में

पवित्र  ख़ुदा, तारीफ़ के काबिल

हूँ खड़ा, तेरी आदर में

आके देखो सारे लोगों,
मेरा यीशु जिन्दा है
वो जगत का उद्धार करता,
पापी को बचाता है

1. स्वर्ग छोडकर पृथ्वी पे आया

मानव से कितना प्रेम किया

मानव के बदले क्रूस उठाकर

ख़ुद उस पर बलिदान हुआ-2

2. अंधों को वो आँखें देता

लंगड़ों को वो चलाता है

बीमारों को चंगा करता

मुर्दों को वो जिलाता है-2

3. करके वायदा वो गया है

जग में फिर वो आएगा

धर्मियों को ले जाएगा

पापियों को छोड़ देगा-2

https://www.youtube.com/watch?v=QHg_1-eL-Cw

आ जा प्रभु येसू के दर आ जा

जीवन मिले गा तुझे आ जा

आ जा आ जा आजा  

1. दिल पे जो तेरे बड़ा बोझ है

सारी जीवन का यही रोग है  

क्यूँ नहीं आता येसू पास में

ताकि ना रहे फिर उदास तू  

2. यूँ ना सोचो के लंबी रात है  

सारी दुनिया बेसबात है  

धोखा ही धोखा संसार है  

प्रभु येसू का सच्चा प्यार है

3. शायद यह मौक़ा होगा आखरी  

तुझ को बुलाता येसू नासरी  

आगे बढ़ क्रूस को तू थाम ले  

अब्दी ज़िंदगी ये इनाम ले  

आ प्रभु यीशु आ
मुझमें हो तेरी महिमा
मुझमें हो तेरी महिमा

1. आराधना हम करते हैं

पूरे दिल और मन से

तेरी महिमा गाते हैं

और हम कहते हैं

दिल से कहते हैं

2. तेरे भवन में हम आते हैं

सारा आदर महिमा

हम तुझको देते हैं

और हम ये कहते हैं

दिल से कहते हैं

आ यीशु पास आ,
यीशु बुलाता तुझे
सुनके आ यीशु पास,
फिर ना होगा निराश

1. ज़िदगी को दे दे,

हाथों में प्रभु यीशु के

संभालेगा वह तुझे,

जीवन के हर खतरों से

2. तेरे लिए क्रुस पर

यीशु ने जान अपनी दी

ताकि तुझे मिल जाए

शांति नई ज़िन्दगी

3. यीशु है रास्ता प्यार से बुलाता

पा सकेगा जीवन यीशु के द्वारा