अश्कों में डुबा ये जीवन खुशियों से भर जाएगा
जाते हैं हम ऐसे देश सब कुछ बदल जाएगा-2
1. भूखे न होंगे वहाँ प्यासी न होगी
उसका प्रशंसा मैं करूँगा जीवन संवर जाएगा-2
2. आँसु मेरे पोछकर ताज
आस्मानी वह देगा-2
उसके कदमों में जीवन
मेरा गम से उभर जाएगा-2
3. खुशियाँ है बाँकी जहाँ की
एक दिन तमाम होगी-2
जिसकी नजर है यीशु मसीह पर
वो उसके संग जाएगा-2
1 अदभुत है क्रूस का प्रेम
अदभुत है क्रूस का प्रेम
जिस पर मेरे प्रभू ने दे दी
जान मेरे बदले में
क्या तुझको दूँ तेरे प्रेम के बदले
देता हूँ मैं अपना जीवन,
तेरी सेवा में तेरी भक्ति में
तू योग्य है…मेरी सेवा के,
तू योग्य है…मेरी भक्ति के
2. खा कर कोड़े यीशु ने दी
चंगाई रोगों से हमें
क्या तुझको दूँ तेरे प्रेम के बदले
देता हूँ मैं अपना जीवन,
तेरी सेवा में तेरी भक्ति में
3. चढ़ गया क्रूस पर प्रभू लेकर
मेरे पाप और श्राप
क्या तुझको दूँ तेरे प्रेम के बदले,
देता हूँ मैं अपना जीवन,
तेरी सेवा में तेरी भक्ति में
4. जय पाई पाप मृत्यु पर
जी उठकर मेरे प्रभू ने
क्या तुझको दूँ तेरे प्रेम के बदले,
देता हूँ मैं अपना जीवन,
तेरी सेवा में तेरी भक्ति में
अपनों को तो इस दुनिया में
सब प्यार करते है
दुश्मन को भी प्यार करना
मसीहा सिखाता है
1. एक गाल पर कोई मारे
जो चांटा दूसरा गाल भी देना
ले जाए कोई एक मील जबरन
दो मील तू साथ जाना
अपनों को तो अपना सब कुछ
सब लोग देते हैं
गैरों पर भी सब कुछ लुटाना
मसीहा सिखाते हैं
2. अपनों पे जैसा वैसा ही,
अपने पड़ोसी से प्यार करो
यीशु मरा तेरे पापों के कारण
यह विश्वास करो
अपनों पर तो लोग
यहाँ पर ऐतबार करते हैं
कलामे ख़ुदा पे विश्वास करना मसीहा सिखाते हैं
3. जो दे तुमको काँटे
उसका दामन फूलों से भर दो
प्रभु ने तुमको माफ़ किया
तुम भी माफ़ कर दो
अपनों को तो गुनाहों की माफी
सब लोग देते है
बैरों को भी माफ़ करना
मसीहा सिखाते हैं
https://www.youtube.com/watch?v=g9vBjazf9k8
अपना बोझ प्रभु पर डाल,
कभी न घबराना,
तेरा आदरमान करेगा,
आश्चर्य कर्म करेगा-2
1. भक्तों को वह भूलेगा नहीं,
हमेशा उनको संभालेगा,
2 तारणहारा हमारी शरण,
साये में लेकर चलता है
3. माता पिता यदि छोड़ देवें,
वो तो गले लगायेगा
4. प्रभु हमारे साथ रहे,
सामना कौन कर पाएगा
5. पूरा समर्पण उसको करें,
वो ही सब कुछ देखेगा
6 बोझ प्रभु पर डाल दिया है,
अब क्यों घबराना
वो ही आदरमान करेगा,
आश्चर्य कर्म करेगा
अपना दिल खोलो
बंद ना करो-2
आत्मा का रूप धर के,
राजा यीशु तेरे पास खड़ा है
अपना दिल, हालेल्लुय्याह-4
1. तेरे ही लिये स्वर्ग को छोड़ा
चरनी में जन्म लिया-2
तेरे ही लिये रोगी बना ख़ुद
तुझको चंगा किया…अपना दिल…
2. तेरे ही लिये कीलें ठुकवाई
हाथ और पैरों में-2
तेरे ही लिये खाया था भाला
अपनी पसली में…अपना दिल..
3. क्या तूने सोचा क्या तूने बोला
क्या क्या न पाप किये-2
फिर भी तू देख ले ऐ पापी बन्दे
यीशु ने प्यार है किया…अपना दिल…
अपनी दुल्हन को लेने,
येशु राजा आएगा-2
जिन के जामें लहू से धुले है,
संग ले जायेगा-2
1. द्वार दया का खुला है,
तुम भी ह्रदय खोलो,
क्रूस से बहती धारा,
अपने मन को धो लो-2
येशु है बुलाता,
जल्दी दाखिल हो
बंद होगा दरवाजा,
फिर पछतायेगा
2. कुव्वतें आसमानों की
हिलाई जाएगी,
येशु के आने पर,
कब्र खुल जाएगी-2
पाताल और समुन्द्र मुर्दे दे देंगे
येशु में जो सोया फिर उठ जाएगा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7YnDpj-85p4[/embedyt]
अपने जीवन की राहों पर,
येशू का नाम ले चलो-2
येशू का साथ ले चलो
येशू का प्यार ले चलो-2
1. आदि और अंत वो है,
अल्फ़ा ओमेगा वो है-2
मार्ग और सत्य जीवन,
येशू प्रभु वही है
2. येशू नाम नित्य ले लो,
दिल में उसे बसा लो-2
अपने दिल की हर मुसीबत,
तुम आज दूर कर लो
3. दिल में बुलाओ उसको,
नही दूर है वो तुमसे-2
सब पाप को मिटाकर,
करता वो प्यार तुम से
अपने जीवन का जल
प्रभु मुझ से बहा
पवित्र आत्मा मुझ पर
करे पूरा कब्जा
हर परिसिथति है
जो करती मुझे परेशां
चिन्ता और बोझों को देता
तुझ पर मैं डाल
हे पिता-3
हे यीशु-3
हे आत्मा-3
अब तक सम्माला है तूने मुझको
मेरे प्यारे प्रभु ऐ मेरे राजा-2
यीशु राजा यीशु प्रभु-2
1. जन्म से पहले तूने मुझको बुलाया
पास तेरे है मेरे लिये योजना
तेरी योजना मेरे लिये
हानि की नही आशिषों की है
2. जन्माने वाली माँ छोड दे
यीशु कभी न छोडेगा
मेरा भूतकाल, मेरा वर्तमान
मेरा भविष्य है उसके हाथों में
3. जिस दौड़ को मैं दौड़ रहा हूँ
रोक कर न पीछे मैं मुडूँगा
जिसने मुझे है बुलाया
वो अन्त तक मुझे चलाएगा
4. जीवन सफर बढ़ता जाए,
हो न कोई मेरा सहारा,
यीशु मेरा हाथ पकड़कर,
ले जाएगा जहाँ है मंजिल
1. अब आओ प्यार से,
अब आओ दर्द से
अब आओ धो लो,
अपने आप का मर्ज़ से
अब आओ देख लो,
उस बहती धार को
जो बताती है,उसके प्यार को
अब आओ पापियों,
अब आओ धर्मियों
अब आओ सारे संसार के जातियों
अब आओ देख लो,
क्या उसने है किया
है हमारा दर्द सह लिया
को. क्रूस पर जान उसे दी,
मिल गई हमे जिंदगी नई
याद कर उस बहते सोते को
जो बहा तेरे लिए, मेरे लिए
2. वो चल के गिर रहा,
वो गिर के उठ रहा
है चुपचाप वो कुछ भी न सका
जो सहना था हमे पापी संसार में
है खुदा का बेटा सह रहा
वो छेदे हाथ है, वो काँटों का ताज है
वो लटका क्रूस पर,
और लगती प्यास है
कहता है पिता तू इनको माफ़ कर
धीरे से फिर निकलती सांस है