1 अब आओ विश्वासियों,
जय जय करते आओ
अब आओ हम चलें
बैतलहम को
चरनी में देखो महिमा का राजा
अब आओ हम सराहें-3,
ख्रिस्त प्रभु को
2 वह ईश्वर से ईश्वर,
ज्योति का ज्योति सनातन
घिन उसने न किया
गर्भ कुंवारी से,
सच्चा परमेश्वर,
न सृजा, पर जन्मा
3 हे सारे दूतगणों,
जय-जयकार तुम करो
हां स्वर्गों के स्वर्ग में
तुम गाते रहो
महिमा और स्तुति
ईश्वर सर्वप्रधान को
3 आमीन ! प्रभु धन्य हो,
आन के लिए जन्मा
हे यीशु हो तेरी अनंत महिमा,
पिता का वचन अब देहधारी हुआ।
यीशु का गाओ रै-2
1. जो नाम यीशु का गावै
वो नर बन्दा मुक्ति पावै
नहीं समझ में आवै
तो दु:ख नूये उठाओ रै
2. नरक लोक में शैतान का डेरा
स्वर्ग लोक में प्रभु है तेरा
हो कहा मान लो मेरा
सीधे जाओ रै
3. हर बंधन से मिले छुटकारा
ऐसा प्रभु है यीशु म्हारा
कै मोल लगै से थारा
क्यूं धक्के खाओ रै
4. नित नये-नये (जो) पाप करे सै
सबके वोहे माफ़ करे सै
हो भरे सै सबकी करणी
क्यूं बोझ उठाओ रै
5. कृष्ण संडवा काम बतावै
हाथ जोड़ के न्यू समझावै
हो सुरेन्द्र क्यूं दु:ख ठावे
कै भ्रम भगावै रै
yeeshu ke adbhut kaary
येशु के काम निराले रे, मैं कैसे करूँ बड़ाई-3
(1) पांच हाजरा ते रोटी खवाई, उसने अद्भुत लीला दिखाई-2
येशु न करदिये चाले रे, मैं कैसे करूँ बड़ाई-2
(2) अँधा मानस रोया करदा, रात दिना ना सोया करदा-2
येशु ने करे उजाले रे, मैं कैसे करूँ बड़ाई -2
(3) दुष्ट आत्मा आया करदी, लड़के न वा सताया करदी-2
येशु ने तोड़ ताले रे, मैं कैसे करूँ बड़ाई -2