1. दिल के दाग को धोवे कौन?
लहू जो कि क्रूस से जारीः
मरे मर्ज को खोवे कौन!
लहू जो कि क्रूस से जारी
2. मेरे मर्ज़ का शाफ़ी है,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
मुआफ़ी को वह काफी है,
लहू जो कि क्रूस से जारी
3. वह है मेरे कर्ज़ का दाम,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
वह मेरा खास इनाम,
लहू जो कि क्रूस से जारी
4. मेरी वह उम्मेद है खास,
जो कि क्रूस से जारी
रास्ती का है खुश लिबास,
लहू जो कि क्रूस से जारी
5. दुःख तकलीफ़ में है पनाह,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
वह है मेरे घर की राह,
लहू जो कि क्रूस से जारी
6. मेरे गीत का है मजमून,
लहू जो कि क्रूस से जारी,
मुझको करता है ममनून,
लहू जो कि क्रूस से जारी