Skip to content
Home » Song Book » » मंदिर खुदा-ए-पाक का – Madir khudae paak ka, pyaro tumhi to ho

मंदिर खुदा-ए-पाक का – Madir khudae paak ka, pyaro tumhi to ho

मंदिर खुदा-ए-पाक का,

प्यारों तुम्हीं तो हो,

घर उसका पाक रखना,

वो भी तुम्हीं तो हो।

1. अंधकार इस जहान का,

भटकायेगा तुम्हें,

डरना नही जहान की ज्योति,

तुम्हीं तो हो-2

मुंजी मसीह-ए-पाक का,

ख़त भी तुम्हीं तो हो।

2. अब जो खुदा-ए-पाक से,

मांगी दुआएँ जो,

देगा जवाब उसके,

अपने तुम्हीं तो हो,

मुंजी मसीह-ए-पाक का,

ख़त भी तुम्हीं तो हो।