Skip to content
Home » Song Book » » मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा-Mera Prabhu Janma Pyar Prabhu Janma

मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा-Mera Prabhu Janma Pyar Prabhu Janma

मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा,
पापिन, तारण कारण मेरा प्यारा यीशु जन्मा

1.  मरियम बैठी अपने घर में, आया दूत स्वर्ग से,

बोला कुँवारी मरियम से कि लो सलाम हमारा जी

2.  मरियम बैठी गौशाला में, राजा बालक चरनी में,

आये गड़रिये दंडवत करने, सारे जग के त्राता को

3.  आगे आगे तारा, पीछे-पीछे पंडित लोग,

सोना, मुर, लोबान, चढ़ाते, करते उसकी महिमा जी