मिले आदर और महिमा तुझे
ज्ञान और धन्यवाद प्रभु
मिले स्तुति और शक्ति प्रशंसा
सदा सर्वदा
सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर
जो है और था और रहेगा-2
तेरी ही महिमा होवे सदा
मेरे जीवन में-2
अल्फा और ओमेगा तू है
प्रथम और अन्तिम है तू
युगानुयुग जीवित ख़ुदा केवल
तू ही है प्रभु
मेरे लिए वध हुआ मेम्ना
सामर्थ, धन और ज्ञान
शक्ति, आदर, महिमा और धन्यवाद
योग्य प्रभु यीशु