Skip to content
Home » Song Book » » मोहब्बत ख़ुदा की दिखाने के लिये-Mohabbat khuda ki dikhane ke liye

मोहब्बत ख़ुदा की दिखाने के लिये-Mohabbat khuda ki dikhane ke liye

1. मोहब्बत ख़ुदा की दिखाने के लिये

सलीब पर चढ़ गया यीशु

पहिना काँटों का था ताज

कि बच जायें गुनाहगार

यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान-3
कि बच जाऊँ में बदकार,
पाऊँ शिफ़ा मैं लाचार
यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान

2. यह सच है कि यीशु गुनाहगारों के लिये

अपना कीमती खून बहाने आया था

उसने खाई कोड़ों की मार

कि बच जायें गुनाहगार

यीशु ने दी सलीब पर अपनी जान

3. क्रूस पर से उठाकर उसे दफ़न कर दिया

और क्रूस पर बैठा दिया पहरा

यीशु फ़तहमंद है आज

क्योंकि मौत की हुई हार

यीशु फ़िर अब जलाल में आयेगा

4. यीशु फिर अब जलाल में आयेगा

देखो यीशु का प्यार

और हो जाओ तुम तैयार

यीशु फ़िर अब जलाल में आयेगा