Skip to content
Home » Song Book » » खुल जायेंगी किताबें-Khul Jayengi Kitabe

खुल जायेंगी किताबें-Khul Jayengi Kitabe

खुल जायेंगी किताबें,

जब भी हिसाब होगा

इंसाफ़ का तराजू,

यीशु के हाथ होगा

1. जो भी तू कर रहा है

यीशु वो देखता है-2

हर पल का तुझको इंसां-2

देना हिसाब होगा…इंसाफ़ का…

2. आजा अभी भी मुड़कर

यीशु बुला रहा है-2

वर्ना ये याद कर ले,

तेरा ही नाश होगा…इंसाफ़ का…

3. कदमों में उसके रो ले,

तौबा गुनाह से कर ले-2

फ़िदिया मसीह ने दिया

माफ़ी तू आज ले ले…इंसाफ़ का…