छू ले मुझे सामर्थ से
की मैं जीऊँ सिर्फ़ तेरे लिए
भर दे मुझे अभिषेक से
चलता रहूँ तेरे राहों में
यीशुआ-3
सुन ले मेरे दिल की दुआ-2
भर दे प्रभु यीशु मुझे रूह से
तेरे प्रशंसा करुँ मैं पूरे दिल से-2
दिल से करुँ सजदा तुझे
तेरी ही आराधना-2
बादल है तू धूप में छाओं का
बादल है तू रात में आग का-2
बहता झरना सूखी भूमि पर
सागर में तू रास्ता-2