तारीफ़, तारीफ़ तारीफ़,
मिलके करो सारे तारीफ़-2
यीशु की जो है प्यारा मुन्जी-2
1. उसने हम सब को है बनाया,
जो कुछ दिखता उसने रचाया-2
सारे जहाँ का वह शाहनशाह-2
2. पापों से वह पाक है करता,
सारी खताये माफ़ है करता-2
सारे रोगों को करता चंगा-2
3. उसकी मौत से ज़िंदगी है पायी,
आशा नयी एक उसने दिलायी-2
बैंठेगे तख्त पर फ़तहमन्द हो-2
4.हम्द-ओ-सन्ना हम मिलके करेंगे,
सदा वहां पर उसको ताकेंगे-2
गीत नया वहाँ गायेंगे-2