1. तूने किया खाली
अपने आप को
छोड़ी सारी महिमा
होकर खड़ा किया
शून्य अपने आप को
बना मनुष्य सामान
बन गया दास सामान
को. पूर्व:
मृत्यु सही, हाँ मृत्यु क्रूस की
और हुआ सबसे महान
को. तू राज करे-3
सारी दुनिया पे
घुटने टिके
सारे (घुटने टिके-2),
सारे येशु नाम के लिए
2. आसमानों में है
स्थिर तेरा सिंहासन
पराक्रमी खुदा
महिमा से अब फैले तेरा शासन
कदमों पे सारा जहां
सजदे में हर इंसान
को. पूर्व:
वध जो हुआ, निर्दोष मेम्ना
तेरा है सारा अधिकार
को:
कल, आज और सर्वदा
यीशु तू ही है ख़ुदा