Skip to content
Home » Song Book » » तुम दुनिया के नूर हो-Tum Duniya k Noor Ho

तुम दुनिया के नूर हो-Tum Duniya k Noor Ho

तुम दुनिया के नूर हो
चिराग बन के चमको

1. जो शहर ऊँचे

पहाड़ो पे बस्ता है

उसे भला कैसे

छुपाया जा सकता है

2. शम्मा जला के

कौन उसको छुपता है

रौशनी से उसकी

उजाला हो जाता है

3. ऐसे काम करना

सदा तुम दुनिया में

तुम में सब तुम्हारे

मसीहा को पहचाने

https://www.youtube.com/watch?v=peGfmcKMtHQ