सरगम
गा गा मा गा, गा रे सा रे गा मा
गा रे सा मा मा पा, मा गा रे सा रे पा-2
को. धन्यवाद करें
प्रभु की महिमा करें
और करें स्तुति आराधना
क्योंकि उस की
करूणा सदा की है-2
सरगम
1. धन्यवाद करें प्रभु का
क्योंकि जीवन उसी ने दिया है
धन्यवाद करें प्रभु का
जीवन में बहुतायत उसी ने दी है
तो चलो आओ सभी
हाथ उठा कर सभी
बोलो यीशु मसीह की जय
क्योंकि उसी करूणा सदा की है
2. धन्यवाद करें प्रभु का
क्योंकि जीवन में अमन दिया है
धन्यवाद करें प्रभु का
जीवन में विश्वास उसी ने दिया है
तो चलो आओ सभी
हाथ उठा कर सभी
बोलो यीशु मसीह की जय
क्योंकि उसी करूणा सदा की है