Skip to content
Home » Song Book » » धरती आकाश दोनों प्रभु-Dharti aakash dono Prabhu

धरती आकाश दोनों प्रभु-Dharti aakash dono Prabhu

धरती आकाश दोनों,
प्रभु की आवाज़ सुनेंगे
संसार के सब प्राणी,
उस का ही नाम लेंगे

1. प्रभु का समय आता है,

धरती मगन होगी

उसकी दया बरसेगी,

और दूर जलन होगी

उसके वचन की महिमा,

और शक्ति हम देखेंगे

2. प्रभु का वचन ऐसा है,

जो चिराग सा जलता है

उस पर कोई चलता है,

जीवन उसे मिलता है

उसके नियम को जो माने,

कभी भी ना वो भटकेंगे

3. आँखें उठाकर देखो,

प्रभु का दिन आयेगा

उसको ग्रहण जो करेगा,

 वो साथ जायेगा

जिसने प्रभु को न माना,

वो एक दिन रोयेंगे