Skip to content
Home » Song Book » » आके देखो सारे लोगों मेरा यीशु जिन्दा है – Aake Dekho Saare Logo Mera Yesu Jindaa Hai

आके देखो सारे लोगों मेरा यीशु जिन्दा है – Aake Dekho Saare Logo Mera Yesu Jindaa Hai

आके देखो सारे लोगों,
मेरा यीशु जिन्दा है
वो जगत का उद्धार करता,
पापी को बचाता है

1. स्वर्ग छोडकर पृथ्वी पे आया

मानव से कितना प्रेम किया

मानव के बदले क्रूस उठाकर

ख़ुद उस पर बलिदान हुआ-2

2. अंधों को वो आँखें देता

लंगड़ों को वो चलाता है

बीमारों को चंगा करता

मुर्दों को वो जिलाता है-2

3. करके वायदा वो गया है

जग में फिर वो आएगा

धर्मियों को ले जाएगा

पापियों को छोड़ देगा-2

https://www.youtube.com/watch?v=QHg_1-eL-Cw