Skip to content
Home » Song Book » » आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें – Aao Hum Yahova Ka Dhanyavaad karen

आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें – Aao Hum Yahova Ka Dhanyavaad karen

आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें
अपने सारे ह्रदय से वंदना करें
उसके फ़ाटकों में स्तुति करें
और ललकारें

1. जिसने बनाया हमें,

वो है हमारा आधार

जिसने दिया हमको साथ,

वो है हमारा उद्धार

उसकी हो जय जय, हो आराधना

वो है प्रभुओं का प्रधान

2. अपने पूरे तन मन से,

हम उसकी महिमा करें

वो है शिफ़ा और नज़ात,

उसकी प्रशंसा करें

वो है जग का दाता, और तारणहार

वो है प्रभुओं का प्रधान

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MHIs-VtSLYs[/embedyt]