1. अब आओ प्यार से,
अब आओ दर्द से
अब आओ धो लो,
अपने आप का मर्ज़ से
अब आओ देख लो,
उस बहती धार को
जो बताती है,उसके प्यार को
अब आओ पापियों,
अब आओ धर्मियों
अब आओ सारे संसार के जातियों
अब आओ देख लो,
क्या उसने है किया
है हमारा दर्द सह लिया
को. क्रूस पर जान उसे दी,
मिल गई हमे जिंदगी नई
याद कर उस बहते सोते को
जो बहा तेरे लिए, मेरे लिए
2. वो चल के गिर रहा,
वो गिर के उठ रहा
है चुपचाप वो कुछ भी न सका
जो सहना था हमे पापी संसार में
है खुदा का बेटा सह रहा
वो छेदे हाथ है, वो काँटों का ताज है
वो लटका क्रूस पर,
और लगती प्यास है
कहता है पिता तू इनको माफ़ कर
धीरे से फिर निकलती सांस है