Skip to content
Home » Song Book » » अपने जीवन की राहों पर – apne jivn ki raahon pr

अपने जीवन की राहों पर – apne jivn ki raahon pr

अपने जीवन की राहों पर,
येशू का नाम ले चलो-2

येशू का साथ ले चलो

येशू का प्यार ले चलो-2

1. आदि और अंत वो है,

अल्फ़ा ओमेगा वो है-2

मार्ग और सत्य जीवन,

येशू प्रभु वही है

2. येशू नाम नित्य ले लो,

दिल में उसे बसा लो-2

अपने दिल की हर मुसीबत,

तुम आज दूर कर लो

3. दिल में बुलाओ उसको,

नही दूर है वो तुमसे-2

सब पाप को मिटाकर,

करता वो प्यार तुम से