आज और कल और अबद तक
येशु एक सा है
हम बदलते वो न कभी
उसके नाम की जय-3
1. वो है मेरा भला चरवाहा,
मेरा प्रेमी है
हरी हरी चराइयों में,
मुझको ले चलता है-2
2. सत्यानाश के दलदल में
मैं जब भी गिरता हूँ
आता है वो हाथों को थाम कर
मुझे ले चलता है–2
3. मुझको रोज़ वो शक्ति
देता शांति देता है
घायल मन को चंगा करता
मुझे संभालता है-2