Skip to content
Home » Song Book » » धन्यवाद सदा प्रभु ख्रिस्ट तुझे-Dhanyawad sada prabhu Christ Tujhe

धन्यवाद सदा प्रभु ख्रिस्ट तुझे-Dhanyawad sada prabhu Christ Tujhe

धन्यवाद सदा प्रभु ख्रिस्ट तुझे,
तेरे सम्मुख शीशा नवाते हैं
हम तेरी आराधना करने को
मंदिर में तेरे आते हैं

1. धन्य वीरों का इस मंडली के

तेरे नाम पर जो बलिदान हुए

हम उनके साहस त्याग को ले

नित्य आगे बढ़ते जाते हैं

2. जिस क्रूस पर तेरा रक्त बहा

संसार के पापी जान के लिए

उस क्रूस-ध्वजा से प्रेम तेरा

हम दुनिया में फैलते हैं

 3. अपराध क्षमा पर दयानिधि

बल, पौरुष दे, अगुवाई कर,

फिर अपने तन, मन, जीवन को

वेदी पर आज चढ़ाते हैं