टेक –
मेरे जीवन से नूर तेरा बरसे यीशु
हो तेरे अलावा असर कोई ना-2
को. तेरे घर की लगन मुझे ऐसी लगे
तेरा घर छोड़कर मुझको दर कोई ना-2
1. तेरी लोर, तेरा नशा,
जुस्तजू और तेरी धुन
तेरी रूह से मिले
मुझे सुकून और जुनून-2
तेरी रज़ा, वज़ह,
सदा बने मेरी ज़िन्दगी
हो मुरीदगी में मेरी कसर कोई ना…
3. तेरे नाम से मिल जाती है
मोहलत मुझे
तुझे जानता हूं
बहुत इतनी दौलत मुझे-2
माफ़ियो में मेरे जुर्म,
सुर्खियों में तेरे कर्म
बाद इसके चाहूं मैं कुछ हो ही ना…