मेरे मन करले तारीफ़,
तारीफ़ के योग्य प्रभु है,
उसने किये हैं बड़े बड़े काम,
उसकी हो महिमा हम से सदा
1. भेंट जो तुम लाये हो, कर लो उसे तुम दान,
दिल से चढ़ाएँ मिलकर हम, धन्यवाद के ये बलिदान
2. भेड़ों से और बैलों से, बेहतर यह बलिदान,
दिल से चढ़ाएँ मिलकर हम, धन्यवाद के ये बलिदान
3. तारीफों में विराजमान, प्रभु है कितना महान
दिल से चढ़ाएँ मिलकर हम, धन्यवाद के ये बलिदान