ज़बूर – 72
रहेगा ना सदा तीकर मसीह दा-2
रहेगा जद तलक सूरज रहेगा-2
1. तो ओसतों बरकतां सब लोक पावन-2
ते कौमाँ ओसदियाँ धनवाद गावन-2
2. जो यिसराइलीयाँ दा रब्ब ख़ुदा है-2
अजाइब कम्म करदा धन्न सदा है-2
3. ख़ुदा दा पाक नाँ है शान वाला-2
सदा तीकर मुबारिक ओह रहेगा-2
4. बाजुर्गी ओहदी है दुनिया ते सारी-2
कहो आमीन आमीन फिर दूजी वारी-2