वंदना करते हैं हम
वंदना करते हैं हम
ह्रदय को तेरे सामने
लाकर रखते हैं हम
1. ह्रदय में मेरे मसीहा
जीवन दीप जलाओ
ह्रदय के पापों को धोकर
प्रेम की राह दिखाओ
2. मैं हूँ निर्बल मानव
पापों के सागर में खोया
अब तुम संभालो यीशु जी
भवसागर में हूँ खोया
3. शक्ति दे दो मुझको
मेरा नहीं कोई मीत
जीवन को मेरे ले लो
गाऊँ मैं तेरे गीत