Skip to content
Home » Song Book » » आखिरी नरसिंगा फूँका जानेवाला है – Aakhri Narsinga Funka Janevala Hai

आखिरी नरसिंगा फूँका जानेवाला है – Aakhri Narsinga Funka Janevala Hai

आखिरी नरसिंगा
फूँका जानेवाला है
तेरा मेरा सबका
यीशु आनेवाला है
तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा

1. पहले तो मसीह में मु्र्दे जी उठेंगे

बाकी जो हम ज़िंदा हैं बदल जायेंगे

पल भर में यह देखो सब कुछ होने वाला है, तू कहाँ होगा…

2. तेरे दिल के सारे गम बढ़ते जायेंगे

बीत गये जो लम्हें तेरे पास न आयेंगे

दुनिया में तू तन्हा ही रह जानेवाला है

तू कहाँ होगा, तू कहाँ होगा…

3. तेरी दौलत, तेरी शौहरत काम न आयेगी, ये

सब चीज़ें प्यारे तेरे साथ न जायेंगी, सब चीज़ों

का खात्मा जल्दी होनेवाला है, तू कहाँ होगा…