आराधना में है छुटकारा,
आराधना में है चंगाई
आराधना में है छुटकारा,
आराधना में है चंगाई
शरीर प्राण आत्मा में
शांति आनंद देता है
जान से प्यारा प्रभु
1 प्रार्थना करें आराधना करें,
वो अच्छा है कितना भला है-2
छुटकारा पाए हमेशा-2
2 मांगोगे तो मिलेगा,
ढून्ढोगे तो पाओगे-2
खटखटाओ खुलेंगी
स्वर्ग की आशिषें
पाओ तुम उसे अभी,
3 प्रार्थना करें आराधना करें
वो अच्छा है कितना भला है-2
छुटकारा पाए हमेशा-2
4 प्रार्थना करो निरंतर,
प्रार्थना करो विश्वास से-2
धर्मी जन की प्रार्थना
विश्वास की प्रार्थना
खोलती है सारे बंधन