Skip to content
Home » Song Book » » आराधना हम लाए है चरणो में तेरे प्रभु – Aaradhana hum laye hai charno mein tere prabhu

आराधना हम लाए है चरणो में तेरे प्रभु – Aaradhana hum laye hai charno mein tere prabhu

आराधना हम लाए है,

चरणो में तेरे प्रभु

पूजन को हम आए है,

चरणो में तेरे प्रभु-2

1. क्या चढ़ायें हम,

कुछ भी नहीं हमारा

ये जीवन भी, यीशु मसीह है तुम्हारा

जान देकर तूने,

कर दिया तेरा जीवन हमारा

आराधना हम लाए है…

2. तेरे प्यार के बदले,

क्या करे समर्पण

होठों की हर एक स्तुति,

करते है तुझको समर्पण

एक ऐसी कृपा तू करना,

तेरे चरणों में सदा हमको रखना, आराधना हम लाए है…