1 अदभुत है क्रूस का प्रेम
अदभुत है क्रूस का प्रेम
जिस पर मेरे प्रभू ने दे दी
जान मेरे बदले में
क्या तुझको दूँ तेरे प्रेम के बदले
देता हूँ मैं अपना जीवन,
तेरी सेवा में तेरी भक्ति में
तू योग्य है…मेरी सेवा के,
तू योग्य है…मेरी भक्ति के
2. खा कर कोड़े यीशु ने दी
चंगाई रोगों से हमें
क्या तुझको दूँ तेरे प्रेम के बदले
देता हूँ मैं अपना जीवन,
तेरी सेवा में तेरी भक्ति में
3. चढ़ गया क्रूस पर प्रभू लेकर
मेरे पाप और श्राप
क्या तुझको दूँ तेरे प्रेम के बदले,
देता हूँ मैं अपना जीवन,
तेरी सेवा में तेरी भक्ति में
4. जय पाई पाप मृत्यु पर
जी उठकर मेरे प्रभू ने
क्या तुझको दूँ तेरे प्रेम के बदले,
देता हूँ मैं अपना जीवन,
तेरी सेवा में तेरी भक्ति में