Skip to content
Home » Song Book » » अपनी दुल्हन को लेने येशु राजा आएगा – Apni Dulhan Ko Lene Yeshu Raja Aayega

अपनी दुल्हन को लेने येशु राजा आएगा – Apni Dulhan Ko Lene Yeshu Raja Aayega

अपनी दुल्हन को लेने,
येशु राजा आएगा-2
जिन के जामें लहू से धुले है,
संग ले जायेगा-2

1. द्वार दया का खुला है,

तुम भी ह्रदय खोलो,

क्रूस से बहती धारा,

अपने मन को धो लो-2

येशु है बुलाता,

जल्दी दाखिल हो

बंद होगा दरवाजा,

फिर पछतायेगा

2. कुव्वतें आसमानों की

हिलाई जाएगी,

येशु के आने पर,

कब्र खुल जाएगी-2

पाताल और समुन्द्र मुर्दे दे देंगे

येशु में जो सोया फिर उठ जाएगा

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7YnDpj-85p4[/embedyt]