Skip to content
Home » Song Book » » अपनों को तो इस दुनिया में – Apno ko to is Duniya Mein

अपनों को तो इस दुनिया में – Apno ko to is Duniya Mein

अपनों को तो इस दुनिया में

सब प्यार करते है

दुश्मन को भी प्यार करना

मसीहा सिखाता है

1.  एक गाल पर कोई मारे

जो चांटा दूसरा गाल भी देना

ले जाए कोई एक मील जबरन

दो मील तू साथ जाना 

अपनों को तो अपना सब कुछ

सब लोग देते हैं  

गैरों पर भी सब कुछ लुटाना

मसीहा सिखाते हैं

2.  अपनों पे जैसा वैसा ही,

अपने पड़ोसी से प्यार करो   

यीशु मरा तेरे पापों के कारण

यह विश्वास करो 

अपनों पर तो लोग

यहाँ पर ऐतबार करते हैं 

कलामे ख़ुदा पे विश्वास करना मसीहा सिखाते हैं

3.  जो दे तुमको काँटे

उसका दामन फूलों से भर दो

प्रभु ने तुमको माफ़ किया

तुम भी माफ़ कर दो   

अपनों को तो गुनाहों की माफी

सब लोग देते है

बैरों को भी माफ़ करना

मसीहा सिखाते हैं

https://www.youtube.com/watch?v=g9vBjazf9k8