आराधना होवे येशू की
स्तुति मेरे प्यारे प्रभु की-2
हर एक सांस मेरी
महिमा गाए यही
1. तू है हजारों में बड़ा
मेरा प्रिय यीशु मसीह-2
सुबह का तू तारा
मेरे प्रिय यीशु मसीह-2
तेरी प्रशंसा मैं करता रहूं
जब तक जिन्दा रहूं-2
2. तेरे राज्य आए
तेरी इच्छा हो पूरी-2
जैसे स्वर्ग में होती है
पृथ्वी पर हो पूरी-2