Skip to content
Home » Song Book » » आसमानों में है मेरा भी एक मकान – Ashman Me Hoga Mera Bhi Ek Makan

आसमानों में है मेरा भी एक मकान – Ashman Me Hoga Mera Bhi Ek Makan

आसमानों में है,
मेरा भी एक मकान,
उसमें रहेंगे हम जाकर,
छोड़ेंगे जब ये जहाँ

1.  मैं काहे घबराऊँ,

मेरा भरोसा वही,

उसने किया है वादा,

वादा है सच्चा सही,

जगह बनाऊँ जाके,

अपने पिता के यहाँ,

2.  लिखा गया मेंम्ने की,

पुस्तक में मेरा भी नाम

मुझ पापी पर हुआ था,

उसके पूजन का ये काम

उसने बचाया है मुझको,

वो है बड़ा मेंहरबान,

3.  झूठे जहाँ में तसल्ली,

कभी नहीं पाओगे

यीशु के पास बोझ लाओ,

तभी आराम पाओगे

उसके संग रहेंगे हम जाके

छोड़ेंगे जब ये जहाँ,